धमतरी में भी झमाझम बारिश : 87 फीसदी भरा गंगरेल बांध, 4 टीएमसी जलभराव होते ही...

धमतरी में भी झमाझम बारिश : 87 फीसदी भरा गंगरेल बांध, 4 टीएमसी जलभराव होते ही...
X
कैचमेंट एरिया में लगातार हो रही बारिश से बांध का जलस्तर बढ़ गया है। अब तक 87.68 फीसदी जलभराव हो चुका है। पानी की आवक बढ़ने से खतरे के निशान पर पहुँच गया है। पढ़िए पूरी खबर...

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में कैचमेंट एरिया में लगातार हो रही बारिश से गंगरेल बांध का जलस्तर बढ़ गया है। अब तक 87.68 फीसदी जलभराव हो चुका है। पानी की आवक बढ़ने से खतरे के निशान पर पहुँच गया है। लगातार बांध में 9644 क्यूसेक पानी की आवक बनी हुई है। बांध की जलभराव क्षमता 32 टीएमसी है, लेकिन अब तक 28 टीएमसी जलभराव हो गया है। 4 टीएमसी जलभराव होते ही गंगरेल बांध लबालब हो जाएगा। वहीं बांध से पानी छोड़ने पर 45 गाँव प्रभावित होते हैं। सिंचाई विभाग ने बाढ़ प्रभावित गाँवों को अलर्ट कर दिया है।

Tags

Next Story