राजधानी में झमाझम बारिश, उमस भरी गर्मी से दी राहत

राजधानी में झमाझम बारिश, उमस भरी गर्मी से दी राहत
X
काफी दिनों से मानसून ब्रेक होने के कारण राजधानी रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश अच्छी नहीं हो पा रही थी लेकिन आज बारिश ने थोड़ी राहत दी है। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज झमाझम बारिश हुई। बारिश इतनी तेज हुई कि शहर पानी में डूबा-डूबा नजर आया। काफी दिनों से मानसून ब्रेक होने के कारण राजधानी रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश अच्छी नहीं हो पा रही थी लेकिन आज बारिश ने थोड़ी राहत दी है।

मौसम विभाग ने संभावना जताई थी कि आज मंगलवार को राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। कुछ क्षेत्रों में तो भारी बारिश के भी आसार बताये गये थे, लेकिन मौसम विज्ञानियों का कहना है कि हालांकि इससे अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा।

बता दें सोमवार 19 जुलाई को राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में तेज धूप निकलने के साथ ही हल्के बादल भी छाए रहे। बढ़ते तापमान के चलते गर्मी से लोग परेशान है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अभी हवा की दिशा बदली हुई है, इसकी वजह से मानसूनी बारिश नहीं हो रही है। मंगलवार से प्रदेशभर में बारिश के आसार है। सोमवार 19 जुलाई को रायपुर का अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस रहा। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दुर्ग में 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Tags

Next Story