Heavy Rain : कोरबा के पास बादल फटा, खेत लबालब घरों में भी घुसा पानी

Heavy Rain :  कोरबा के पास बादल फटा, खेत लबालब घरों में भी घुसा पानी
X
जिले के समीपवर्ती क्षेत्रों में भी लगातार बारिश जारी है। इसी बीच शनिवार की सुबह लगभग 6 बजे पहाड़ी क्षेत्र दमउधारा में बादल गरजने के साथ ही बादल फटने की खबर है। बादल फटने की वजह से इस क्षेत्र के नदी-नालों में बाढ़ जैसी स्थिति निर्मित हो गई है। पढ़िए पूरी खबर...

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले (Korba district)के सरहदी ग्राम दमउधारा रैनखोल गांव में बादल फटने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा हैं की बादल (Cloud) फटने से दमउधारा में सैलाब आ गया और आसपास के नदी-नाला उफान पर आ गए। बादल फटने की वजह से आसपास के खेतों सहित घरों में पानी घुस गया। जिसकी वजह से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित रहा। इस दौरान कोरबा - सक्ती मार्ग (Korba-Sakthi road)में भी पानी बहने लगा और इस वजह से घंटों जाम की स्थिति निर्मित रही।

जिले में पिछले 36 घंटे से झमाझम बारिश हो रही है। जिले के समीपवर्ती क्षेत्रों में भी लगातार बारिश जारी है। इसी बीच शनिवार की सुबह लगभग 6 बजे पहाड़ी क्षेत्र दमउधारा में बादल गरजने के साथ ही बादल फटने की खबर है। बादल फटने की वजह से इस क्षेत्र के नदी-नालों में बाढ़ जैसी स्थिति निर्मित हो गई है। साथ ही सैकड़ों एकड़ खेत पानी में डूब गए हैं। वहीं कोरबा-सक्ती मार्ग पर आवागमन घंटों बाधित रहा। क्षेत्र के कई घरों में भी पानी घुसने की खबर है। जिसकी वजह से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित रहा। बताया जाता है कि साल 2013 में भी इसी तरह यहां बादल फटने की घटना सामने आई थी।

दमउधारा रैनखोल में फटा बादल घंटों जाम की वजह से मार्ग रहा बाधित

गौरतलब है कि, दमउधारा जलप्रपात का तांडव जारी है। जानकारी के अनुसार इस घटना की सूचना मिलने पर सक्ती प्रशासन की टीम मौके पर मुआयना करने पहुंची। हालांकि जब तक प्रशासनिक टीम मौका मुआयना पर पहुंची तब तक क्षेत्र में काफी नुकसान हो चुका था। खासकर आसपास के खेतों में पानी भरने की वजह से धान की लहलहाती फसल को भारी क्षति पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। इसके अलावा जिन घरों में पानी घुसा था उन परिवारों को भी काफी आर्थिक नुकसान उठाने की जानकारी मिल रही है। दमउधारा पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण वैसे भी बारिश के लिहाज से हमेशा से ही संवेदनशील क्षेत्र रहा है। यहां अन्य क्षेत्रों के हिसाब से बारिश भी सर्वाधिक होते रही है।

झमाझम बारिश से किसानों के खिले चेहरे


जिले में 36 घंटे से हो रही झमाझम बारिश ने मुरझा रही धान की फसलों को नया जीवन दे दिया है। लिहाजा किसानों के चहने खिले हुए नजर आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि इस सीजन की बारिश से किसानों की चिंता कुछ कम हुई है, जो पहले तक परेशान नजर आ रहे थे। रुक- रुक कर हो रही बारिश ने चौतरफा पानी-पानी कर दिया है। खेतों में बारिश का पानी भर गया है। वहीं नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। नाला किनारे के खेतों के ऊपर से पानी बह रहा है। दोपहर बाद बारिश रुकने से नाले में पानी देर रात से कम होना शुरू हुआ। भाठा जमीन खेतों में पानी होने से किसानों के चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही है।

पुल से 4 फीट ऊपर बह रहा पानी

जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों का जीवन अस्तव्यस्त हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार कोरबा जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट चुका है। छिंदाई नदी उफान पर है और यहां पुल के लगभग 4 फीट ऊपर पानी बहने के कारण राहगीर परेशान है। वहीं दूसरा रास्ता रामपुर करतला होते हुए लगभग 20 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है। इसके अलावा जिले के अन्य नदी नाले भी उफान पर हैं। जिन क्षेत्रों में पुल-पुलिया की ऊंचाई काफी कम है उनमें घुटनों तक पानी बहने की खबर है । ऐसे क्षेत्रों में आवागमन भी बाधित हो रहा है।

नागपुर के कई इलाकों में बाढ़, महिला की मौत, 400 का रेस्क्यू


नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर में भारी बारिश की वजह से कई हिस्सों में बाढ़ आ गई, जिसके बाद मूक-बधिर स्कूल के 70 छात्रों समेत 400 लोगों को सुरक्षित निकाला गया। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को यह जानकारी दी। बाढ़ के कारण शहर में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। नागपुर में शुक्रवार देर रात दो बजे से शनिवार तड़के चार बजे के बीच करीब 100 मिलीमीटर बारिश होने के बाद घरों और रिहायशी इलाकों में पानी घुस गया तथा सड़कें नदियां जैसी दिखने लगीं।

Tags

Next Story