Heavy rainfall: भारी बारिश के बीच 26 गांवों में पसरा अंधकार, 4 दिन से नहीं है बिजली... जिला मुख्यालय से संपर्क भी टूटा

कवर्धा। छत्तीसगढ़ में कुछ दिनों से लगातार जमकर बारिश हो रही है। भारी बारिश की वजह से कवर्धा जिले में जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है।भारी बारिश की वजह से बोड़ला विकासखण्ड के 26 गावों में पिछले चार दिनों से बिजली बंद पड़ी है, नतीजतन लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। घनिष्ठ ग्रामीण इलाका होने की वजह से आदिवासी क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था ठप पड़ गई है। लेकिन इस समस्या को लेकर अब तक किसी भी प्रशासनिक अधिकारी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारी बारिश की वजह से इलाके में बिजली व्यवस्था ठप पड़ गई है, दलदली, मुकाम, भूर्सीपकरी और चेंदरा समेत 26 गावों की बिजली सप्लाई बंद पड़ी है।साथ ही इन गावों का संपर्क जिला मुख्यालय से टुट गया है। लोगों जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चूका है, लेकिन अब तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी इन क्षेत्रों में नहीं पहुंचा है। लोग अंधेरे में दिए जलाकर रहने को मजबूर हैं। सड़के पानी से लबा-लब भरी पड़ी हैं, खेतों में पानी घुस चूका है। फसलें खेतों में सड़ रही हैं, लेकिन जिम्मेदार लोगों को इसकी भनक तक नहीं है। जहां सरकार एक तरफ विकास के लिए करोड़ों खर्च कर रही है, ताकि लोगों को कोई परेशानी ना हो। वहीं इसके रख-रखाव के लिए जिम्मेदार अधिकारी सब जानकर भी अंजान बने है और मूकदर्शक बन सब कुछ देख रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS