Heavy Rains : छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश... नदी-नाले उफनाए, कई गांवों का संपर्क टूटा... देखिए कैसे लोग जान जोखिम में डाल रहे

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार कुछ दिनों से बारिश (Rain)हो रही है। जिसे जन जीवन अस्त - व्यस्त हो गया। लोग रोजमर्रा की कामों के लिए भी घर से बाहर नही निकल रहे हैं। हालांकि बारिश के रिमझिम फुहार से मौसम सुहाना हो गया है। लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है । बारिश से लोगों की परेशानी बढ़ी है। खुले आसमान के नीचे गुजर बसर कर रहे कटाव पीड़ितों के लिए बारिश अभिशाप बन कर आया है। बारिश से किसानों में कही खुशी कही गम है। वहीं बलौदाबाजार,सक्ती, कवर्धा (Balodabazar, Sakti and Kawardha)जिलों में बारिश से लोग काफी परेशान है। कही जलभराव की स्थ्तिि है तो कही पुल टूटा है जिसे लोगों को काफी परेशान है।
जलभराव के कारण मुंगेली और बिलासपुर से संपर्क टूटा,लोग परेशान
बलौदाबाजार। बलौदाबाजार जिले में लगातार हो रही बारिश से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। भाटापारा - सेमरिया घाट के लगभग 6 फुट पानी पुल के ऊपर से बह रहा है। जलभराव के कारण मुंगेली और बिलासपुर संपर्क टूटा गया है। वही पुलिस कर्मी तैनात होकर लोगों को आने - जाने वाले लोगों को मना कर रहे है। कई नालों में जलभराव के आवागमन बधित कर दिया हैं। वही लगातर बारिश से कसडोल नगर पंचायत के स्वच्छता की खुली पोल है। कई वार्डाे के सड़़कों में 2 फीट से ज्यादा का पानी भरा हुआ है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी न सिर्फ स्कूली बच्चे बल्कि गा्रमिण भी जान जोखिम में डाल कर सड़क पार रहे है। इस न ही कोई अधिकारी जनप्रतिनिधि इस पर ध्यान नही दे रहा है।
बोराई नदी उफान पर,जान जोखिम में डालकर लोग पुल कर रहे पार
सक्ती। सक्ती जिले में बारिश से ही बोराई नदी उफान पर है और पुल से 1 फीट ऊपर पानी बह रहा है। जान जोखिम में डालकर लोग पुल पर कर रहे है। इस पर पुलिस और प्रशासन कोई ध्यान नही दे रहा है। डभरा-हसौद मार्ग भेड़ीकोना गांव का मामला हैं।
भारी बारिश से गुरुनाले में आई बाढ़, कई वार्ड हुए प्रभावित,घरों में भरा पानी
कवर्धा। कवर्धा जिले में भी बारिश से कुछ ऐसा हाल है कि, नदी नालें उफान पर है। सड़कों और नालों की स्थिति बहुत खराब हो गई हैं। इसे नगर पालिका की पोल लापरवाही सामने आ रही है। वही भारी से गुरु नाला में बाढ़ आ गई है। जिसे लोगों के घरों पानी भर गया है। कई वार्ड और घरों में पानी भर जाने से रास्ता पुरा बंद हो गया है। जिसे लोगों को काफी परेशानी हो रही हैं। बताया जा रहा है कि, हर साल इसी तरह लोगों काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
बम्हनी नदी पर कई गांवों के ग्रामीण जान जोखिम में डालकर कर पार
गौरेला पेंड्रा मरवाही । गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में पिछले तीन दिनों से रुककर हो रही बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं दरअसल, पिछले कुछ दिनों से जिले में रुककर बारिश हो रही है जिसके चलते पेंड्रा विकासखंड के ग्राम पंचायत कोड़गार के रास्ते कोरबा को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर बम्हनी नदी पर है। रपटे के ऊपर से पानी बह रहा है। इस रास्ते से कई गांवों के ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर आना - जाना कर रहे हैं। इस मुख्यमार्ग पर जिल्दा,शैला सेमरा सहित दर्जनभर गाँवो के लगभग एक हजार आबादी के सामने अपने रोजमर्रा के जीवन यापन की समस्या आ खड़ी हुई है। इन्हें अधिकतर अपने रोजमर्रा के काम के लिए पेंड्रा जाना पड़ता है।
ग्रामीणों ने बताया कि, हर साल बरसात के दिनों में इस तरह के हालात होते हैं इसके बाद भी न तो स्थानीय प्रशासन और न ही जनप्रतिनिधियों इस ध्यान नही दें रहे हैं। जिसके कारण लोग अपनी जान जोखिम में डालकर आना - जाना कर रहे है। अब तक स्थिति जस का तस बना हुआ है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS