Hello Jindagi: जन जागरूकता अभियान से जागरूक हो रहे लोग, 15 अगस्त तक जारी रहेगा अभियान

Hello Jindagi: रायपुर में युवाओं में मादक पदार्थों के प्रति बढ़ता आकर्षण चिंता का विषय बना हुआ है। युवाओं के इस आकर्षण का फायदा मादक पदार्थों का अवैध कारोबार करने वाले उठा रहे हैं। नशे के कारोबार से जुड़े लोग युवाओं को चोरी छिपे, प्रतिबंधित मादक पदार्थों की तस्करी कर युवाओं के बीच खपाने का काम कर रहे हैं। इस मुद्दे पर तत्कालीन आईजी अजय यादव तथा एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर पुलिस ने युवाओं को नशे के मकड़जाल से बचाने के लिए हैलो जिंदगी के नाम से जन जागरूकता अभियान (Public Awareness Campaign) शुरू किया है। पुलिस ने इस अभियान के तहत 15 दिनों में 50 किलो गांजा, 38 सौ लीटर से ज्यादा शराब जब्त की है।
एसएसपी प्रशांत अग्रवाल (Prashant Agarwal) के मुताबिक मादक पदार्थ के तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस आमजनों को, खासकर युवा वर्ग को नशे से बचाने जन जागरूकता अभियान चला रही है। इसके तहत सार्वजनिक स्थानों पर पहुंचकर लोगों को नशे से दूर रहने अपील की जा रही है। युवाओं को नशे से बचाने के लिए मॉल तथा सार्वजनिक स्थानों पर अनेक कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं।
एक तिहाई किशोर व युवा नशे की चपेट में
पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक एक तिहाई युवा तथा किशोर किसी न किसी प्रकार के नशे का आदी हो चुके हैं। शुरुआती दिनों में युवा अथवा किशोर अपने साथियों के बहकावे में आकर सिगरेट, बीड़ी, पान मसाला, तंबाकू आदि का चोरी छिपे सेवन करते हैं। बाद में शराब, गांजा जैसे मादक पदार्थों के अलावा अन्य प्रतिबंधित नशीले पदार्थों की तरफ आकर्षित होकर उसका सेवन करने लगते हैं। आगे चलकर उन्हें इसकी लत लग जाती है।
युवाओं से ज्यादा किशोर आकर्षित हो रहे
पुलिस अफसरों के मुताबिक उनके पास थानों से जो अलग-अलग रिपोर्ट मिल रही है। उसके मुताबिक मादक पदार्थों की ओर युवाओं से ज्यादा किशोर उम्र के बच्चे आकर्षित हो रहे हैं। 20 प्रतिशत से ज्यादा किशोर शराब, गांजा एवं नशीली टेबलेट (Dope Tablet) की चपेट में हैं। ऐसे बच्चे नशे का सामान खरीदने चोरी, लूट जैसी गंभीर वारदातों को भी अंजाम दे रहे हैं।
Also Read: चुनावी प्रशिक्षण : तैयारियां शुरू, 2 अगस्त से होगा मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन
एंटी नारकोटिक्स सेल कर रही कार्रवाई
एसएसपी के मुताबिक मादक पदार्थों का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ संबंधित थानों की पुलिस के अलावा एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (Anti Crime And Cyber Unit) कार्रवाई कर रही है। साथ ही मादक पदार्थ बेचने वालों के बारे में जानकारी जुटाने तथा इसकी तस्करी रोकने एंटी नारकोटिक्स सेल बनाया गया है। इसके चलते पिछले छह महीनों में पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए गांजा एवं अन्य मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त आरोपियों को दबोचने में कामयाबी हासिल की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS