Hello Zindagi Campaign: प्रतिबंधित हुक्का सामग्री बेचने वालों पर सख्ती, चार दुकानों पर पुलिस की दबिश

Hello Zindagi Campaign: प्रतिबंधित हुक्का सामग्री बेचने वालों पर सख्ती, चार दुकानों पर पुलिस की दबिश
X
Hello Zindagi Campaign: रायपुर पुलिस नशा के खिलाफ एक जन जागरूकता अभियान के शुरू करने जा रही है। इस अभियान के नाम ‘हैलो जिन्दगी’ दिया गया है। इस दौरान मौके से 80 हजार रुपए की नशीली सामग्री भी जब्त की गई।

रायपुर (Raipur) शहर में अवैध रूप से नशे के कारोबार को अंजाम देने वालों के खिलाफ पुलिस ने हैलो जिंदगी कार्यक्रम के तहत सख्त कार्रवाई पहले से तेज कर दी है। बीते मंगलवार को न्यू राजेंद्र नगर और सिविल लाइंस इलाके में दबिश देकर पान दुकानों पर प्रतिबंधित सामग्री बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गइ। इस दौरान मौके से 80 हजार रुपए की नशीली सामग्री भी जब्त की गई।

पुलिस ने बताया कि नशे के विरुद्ध व्यापक जन-जागरूकता मुहिम हैलो जिंदगी (Hello Zindagi) के तहत अलग-अलग जगहों पर सूचनाओं के आधार पर छापामार कार्रवाई लगातार जारी है। बीते मंगलवार को चोरी-छिपे हुक्का पिलाने वालों समेत हुक्का से संबंधित सामग्री की बिक्री करने वालों के बारे में जानकारी मिली थी। इसी दौरान पुलिस ने संदिग्ध ठिकानों पर दबिश देते हुए कारोबारियों को पकड़ा।और सिविल लाइन तथा थाना न्यू राजेंद्र नगर (New Rajendra Nagar) क्षेत्रांतर्गत कुछ पान दुकानों पर हुक्का से संबंधित प्रतिबंधित सामग्री की बिक्री की जा रही है, इस बारे में मुखबिर से सूचना मिली थी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक माहेश्वरी द्वारा प्रभारी एंटी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट (Anti Crime and Cyber Unit) थाना प्रभारी सिविल लाइन एवं थाना प्रभारी न्यू राजेंद्र नगर को सूचना की तस्दीक कर आरोपियों को हुक्का से संबंधित प्रतिबंधित सामग्रियों के बेचे जाने पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए है।

जिस पर एंटी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट थाना सिविल लाइन तथा थाना न्यू राजेंद्र नगर पुलिस की 4 अलग-अलग संयुक्त टीमों द्वारा थाना सिविल लाइन क्षेत्रांतर्गत एसआरपी चौक एवं भगत सिंह चौक स्थित रॉयल पान पैलेस, कान्हा पान पैलेस एवं जयदेव पान पैलेस तथा न्यू राजेंद्र नगर क्षेत्रांतर्गत अमलीडीह स्थित पान पंचायत में पुलिस टीमों द्वारा अपना पाइंटर भेजकर हुक्का से संबंधित सामग्री का टेस्ट पर्चेस कराया गया। टेस्ट पर्चेस के दौरान पान दुकानों पर उपस्थित व्यक्तियों द्वारा हुक्का से संबंधित प्रतिबंधित सामग्री की बिक्री करना पाया गया।

कारोबार पर अंकुश नहीं

जिस पान सेंटर (Paan Center) में दबिश के दौरान यहां से विभिन्न प्रकार के हुक्का से संबंधित प्रतिबंधित हुक्का फ्लेवर, तंबाकू पैकेट, सिगरेट एवं ई सिगरेट बरामद हुए। जबकि पुलिस ने प्रतिबंधित सामग्री न बेचने के लिए पहले ही सख्त निर्देश लागू किए हैं। जिला प्रशासन की तरफ से अलग से मॉनिटरिंग (Monitoring) टीम का भी गठन किया गया है। जिस तरह से चारों जगहों पर कारोबार के बारे में पता चला है। और स्थिति ने साफ कर दिया है कि शहर में बेधड़क नशीली सामग्री बेचने का कारोबार चल रहा है।

Also Read: जमानत मिली, जेल से छूटे अनवर ढेबर : समर्थकों ने आतिशबाजी कर विजेताओं जैसा किया स्वागत, क्यों मिली है जमानत... पढ़िए

ये आरोपी गिरफ्तार

अमन लुधानी निवासी सांई विला काॅलोनी भाठागांव, कान्हा स्वाई निवासी मौली माता मंदिर के पास थाना तेलीबांधा, नीरज निवासी आमापारा बजरंग नगर थाना आजाद चौक और मुकेश गागवानी निवासी पानी टंकी के पीछे अमलीडीह को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से प्रतिबंधित नशीली सामग्री जब्त की गई है।

Tags

Next Story