जरूरतमंदों की मदद : समाजसेवी संस्था ने छात्रों में बांटी निशुल्क पुस्तकें, हर साल 50 छात्रों की फीस भी भरती है संस्था

जरूरतमंदों की मदद : समाजसेवी संस्था ने छात्रों में बांटी निशुल्क पुस्तकें, हर साल 50 छात्रों की फीस भी भरती है संस्था
X
नगर की समाज सेवी संस्था श्री सालासर सुन्दरकाण्ड जनकल्याण समिति ने शासकीय हरिहर स्कूल के कक्षा 11वीं और 12वीं के लगभग 35 छात्रों को निशुल्क किताबें उनके आवश्यकतानुसार वितरित किए। पढ़िए पूरी खबर...

सोमा शर्मा-नवापारा। नगर की समाज सेवी संस्था श्री सालासर सुन्दरकाण्ड जनकल्याण समिति (Shri Salasar Sunderkand Public Welfare Committee) ने शासकीय हरिहर स्कूल के कक्षा 11वीं और 12वीं के लगभग 35 छात्रों को निशुल्क किताबें उनके आवश्यकतानुसार वितरित किए। साथ ही शाला में गत वर्ष बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले छात्रों को 2100-2100 रुपए की नगद राशि देकर पुरुस्कृत किया।

संस्था की प्राचार्य संध्या शर्मा ने बताया कि, हरिहर शाला उत्कृष्ट हिंदी और अंग्रेजी माध्यम में शासन के निर्देशानुसार प्रवेश शुल्क नहीं लेता है। सालासर समिति हर वर्ष शाला के लगभग 50 छात्रों की फीस देती है। इसी कड़ी में कक्षा 11वीं और 12वीं के ऐसे होनहार छात्र जो अपने विषय की किताबें नहीं ले पा रहे थे उनके लिए सालासर समिति ने किताबों की व्यवस्था करवाई। इससे पहले भी समिति ने हरिहर शाला ने जरूरत की विभिन्न सामग्री समय-समय उपलब्ध कराई है।

Also read: Farewell: 39 वर्षों की सेवा के बाद रिटायर हुए शिक्षक, विदाई समारोह में शामिल हुआ पूरा गांव

बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक लाने वालों को करते हैं प्रोत्साहित

सालासर समिति के संस्थापक राजू काबरा ने बताया कि, समिति ने हर साल बोर्ड परीक्षा (board exam) में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को भी प्रोत्साहन के रूप में 2100 रुपए प्रदान किया जाता है। इसी कड़ी में हरिहर शाला में इस वर्ष की बोर्ड परीक्षा में कक्षा 12 वीं में लोकेंद्र सिन्हा 91 प्रतिशत, 10 वीं में दीपक चक्रधारी 92 प्रतिशत, भवदीप देवांगन 91 प्रतिशत के साथ शाला और नगर का नाम रोशन किया है। उन्हें समिति ने प्रोत्साहन राशि (Incentives) प्रदान की है। शाला में विश्व आदिवासी दिवस (world tribal day) के पहले आदिवासी संस्कृति को प्रस्तुत करते हुए नृत्य और चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। सालासर समिति ने सभी प्रतिभागी बालिकाओं को भी प्रोत्साहन राशि पुरुस्कार के रूप में प्रत्येक बालिका को 100-100 रुपए प्रदान की।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर श्री सालासर सुन्दरकाण्ड जनकल्याण समिति से संस्थापक राजू काबरा, संरक्षक पूर्वप्रधान पाठक पवन यदु,मोहन पंजवानी, अध्यक्ष धरम साहू,उपाध्यक्ष सुमित पंजवानी, कोसाध्यछ नंदकिशोर राठी, शाला की वरिष्ठ व्याख्याता एफके दानी, एसएन देवांगन, बीएल अवसरिया, सुषमा यादव,सोमा शर्मा, महेश वर्मा, संतोष छाबड़ा सहित समस्त शाला परिवार विशेष रूप से मौजूद रहे।

Also read: Rakhi training and craft exhibition organized: घनश्याम सिंह आर्य कन्या महाविद्यालय पहुंचीं गीता राजपूत, छात्राओं को सिखाया राखी बनाना

Tags

Next Story