हेमचंद विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह: सीएम को मिली डॉक्टरेट की उपाधि, कहा- मेरा PG पूरा नहीं हुआ, सोचता हूं अब कर लूं

हेमचंद विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह: सीएम को मिली डॉक्टरेट की उपाधि, कहा- मेरा PG पूरा नहीं हुआ, सोचता हूं अब कर लूं
X
सीएम भूपेश बघेल ने हेमचंद विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के दौरान अपने दिल की बात कही है। उन्होंने इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि मेरा PG पूरा नहीं हुआ है।...पढ़े पूरी खबर

रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने हेमचंद विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के दौरान अपने दिल की बात कही है। उन्होंने इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि मेरा PG पूरा नहीं हुआ है। अब सोचता हूं कि पीजी कर लूं, लेकिन डर इस बात का है कि अगर नंबर कम आए तो बच्चे बोलेंगे कि मुख्यमंत्री के नंबर कम आए।

स्थापना दिवस समारोह...

बता दें, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के 8वें स्थापना दिवस समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए थे। इस दौरान उन्हें मानद उपाधि दी गई थी। सीएम को यह उपाधि पर्यावरण संरक्षण और समाज के कल्याण के लिए दी गई। जब सीएम बघेल को पीएचडी के लिए चुना गया तो मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय प्रशासन से पूछा कि आपने मुझे मानद उपाधि क्यों दी है। क्योंकि मैंने अभी पीजी भी नहीं किया।

सीएम बघेल को मिली डॉक्टर की उपाधि...

हेमचंद विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में 13 पीएचडी शोधार्थियों को डिग्री और 135 छात्र छात्राओं को स्वर्ण पदक दिया गया। इस समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को डॉक्टरेट की उपाधि दी गई। इसके अलावा 47 सालों से कला की साधना करने वाली पंडवानी गायिका पद्मश्री उषा बारले को मानद उपाधि दी गई। साथ ही मुख्यमंत्री ने इस दौरान हेमचंद यादव विश्वविद्यालय नए ऑडिटोरियम की सौगात दी थी। यह सौगात 12 करोड़ की है।

Tags

Next Story