खमतराई पुलिस ने भनपुरी के पास से दो गांजा बेचने वालों को किया गिरफ्तार

खमतराई पुलिस ने भनपुरी के पास से दो गांजा बेचने वालों को किया गिरफ्तार
X
समता कॉलोनी में चाकू-तलवार लहराकर दहशत फैलाने वाले गिरोह का मास्टर माइंड जेल से छूटने के बाद गांजा तसकरी के कारोबार में जुट गया था। अब गुढ़ियारी पुलिस ने उसे गांजा के साथ गिरफ्तार किया है।

समता कॉलोनी में चाकू-तलवार लहराकर दहशत फैलाने वाले गिरोह का मास्टर माइंड जेल से छूटने के बाद गांजा तसकरी के कारोबार में जुट गया था। अब गुढ़ियारी पुलिस ने उसे गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। उसके पास से करीब 20 हजार रुपए कीमत का गांजा बरामद किया गया है। वहीं खमतराई पुलिस ने भनपुरी के पास से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

उनके पास से 45 हजार रुपए कीमत का गांजा बरामद किया गया है। गुढ़ियारी टीआई रवि शंकर तिवारी ने बताया कि आरोपी राजा राजपूत नेपाली निवासी बुद्ध चौक रामनगर को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से 2 किग्रा गांजा और गांजा बिक्री का 100 रुपए नकद बरामद किया है। आरोपी राजा ने ही समता काॅलोनी में चाकू-तलवार लहराया था। उसका पिता प्यारेलाल उर्फ चीरा गुड्डू गुढ़ियारी थाने का हिस्ट्रीशीटर है। आरोपी राजा बाइक और स्कूटी से घूमकर गांजा बेचता था।

पुरानी शराब दुकान के पास बेच रहे थे गांजा

टीआई विनीत दुबे ने बताया कि भनपुरी स्थित रिंग रोड पर पुरानी शराब दुकान के पास गांजा बेचते आरोपी अब्दुल सलीम निवासी रावांभाठा बीएसयूपी कॉलोनी ब्लॉक पुरानीबस्ती और मोहम्मद आसिफ सिद्धकी निवासी रामेश्वर नगर आजाद चौक को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से ढाई किग्रा गांजा और 420 रुपए नकद बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 20 ख एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया।



Tags

Next Story