गांजा तस्करी : राजधानी के रेलवे स्टेशन में पकड़ाए दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर

रायपुर। दीपावली के मध्यनजर रेलवे स्टेशनों में बड़े पैमाने पर चौकसी बरती जा रही है, इसके चलते जगह-जगह चेकिंग जारी है। चेकिंग के दौरान रायपुर के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 5 और 6 पर दो संदिग्ध युवक होने की सूचना जांच टीम को मिली। पुलिस टीम जब इन युवकों के पास पहुंची और पूछताछ की तो गोलमोल जवाब देने लगे। आशंका से उनके बैगों की जांच की गई, तो दोनों युवकों के ट्राली बैग में कुल 38 किलो गांजा मिला। गांजा की कीमत 3 लाख 80 हजार आंकी गई है।
जीआरपीएफ थाना प्रभारी ने बताया कि दीपावली के मध्यनजर स्टेशन में संघन जांच की जा रही है। सूचना मिली की प्लेटफार्म 5 और 6 के दुर्ग छोर में दो युवक ट्राली बैग लेकर संदिग्ध हालत में खड़े हैं। टीम सक्रिय हुई और दोनों युवकों से पूछताछ की। पूछताछ में शंकर मंडल पिता राम मंडल उम्र 26 वर्ष निवासी कुंजमुडा थाना कोटापड़ जिला कोरापुट अड़िसा और दूसरे युवक ने प्रशांत हरिजन पिता प्रमाद हरिजन उम 22 वर्ष निवासी कुंजमुड़ा थाना कोटापड़ जिला कोरापुट उड़िसा होना बताया और सारनाथ एक्सप्रेस से शंकरगढ़ उत्तरप्रदेश के लिए ट्रेन का इंतजार करने की बात कही।
ट्राली बैग में था गाजा का पैकेट
उनके पास दो ट्राली बैग थे, जिसकी तलाशी ली गई, तो दोनो ट्राली बैग के अंदर पैकेट में गांजा की खुशबू आ रही थी। पैकेट खोलने पर गांजा होने का खुलासा हुआ। आरोपियों ने नवागांव उड़िसा से गांजा खरीदकर शंकरगढ़ उत्तरप्रदेश बिक्री करने ले जाने की बात कही। उनके पास से सारनाथ एक्सप्रेस का एसी 2 टायर का रायपुर से प्रयागराज जाने का टिकट भी मिला।
दोनों के बैग से 38 किलो गांजा मिला
पकड़े गए दोनों युवक उड़िसा के हैं। शंकर मंडल के कब्जे से 21 किलो कीमत 2 लाख 10 हजार और प्रशांत हरिजन के बैग से 17 किलो कीमत 1 लाख 70 हजार कीमत का गांजा जब्त किया गया। दोनों के खिलाफ 31 अक्टूबर को अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS