मानपुर के समीप पहुंचा हाथियों का झुंड : कई गांवों को किया गया अलर्ट, वन अमला कर रहा निगरानी

मानपुर के समीप पहुंचा हाथियों का झुंड : कई गांवों को किया गया अलर्ट, वन अमला कर रहा निगरानी
X
बीते 4 दिन से महाराष्ट्र से वापसी करते हुए जंगली हाथियों का झुंड मोहला विकासखंड के परवीडीह जंगल में आमद देते हुए यहां 2 दिनों तक रुके हुए थे। यहां से विशालकाय जंगली जानवर मानपुर इलाके के सुडियाल भुकमरका के जंगल पहुंच गए। पढ़िए पूरी खबर...

एनिश पुरी गोस्वामी/मोहला। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के कोटगुल टीपागढ़ जंगल से निकलकर जंगली हाथियों का झुंड छत्तीसगढ़ के मोहला इलाके के परवीडीह से होते हुए मानपुर नगर के समीप पहुंच गए हैं। 25 से 26 खूंखार हाथियों का दल उत्तर मानपुर वन परिक्षेत्र के दो कंपार्टमेंट में बुधवार को पूरे दिन भर बिताते हुए वनोपज को अपना निवाला बनाया।

उल्लेखनीय है कि, बीते 4 दिन से महाराष्ट्र से वापसी करते हुए जंगली हाथियों का झुंड मोहला विकासखंड के परवीडीह जंगल में आमद देते हुए यहां 2 दिनों तक रुके हुए थे। यहां से विशालकाय जंगली जानवर मानपुर इलाके के सुडियाल भुकमरका के जंगल पहुंच गए। यहां से तेजी से एक साथ आगे बढ़ते हुए हाथियों का दस्ता मानपुर नगर के काफी नजदीक पहुंच गया। फॉरेस्ट अमले ने हरिभूमि को जानकारी देते हुए बताया कि, जंगली हाथियों का कुंभा दो भागों में बंट गया है, जो बुधवार को दिनभर उत्तर मानपुर वन परिक्षेत्र के दो कंपार्टमेंट में रुकते हुए वनोपज को अपना निवाला बनाया है।

रात को तय कर रहे हैं 15 से 18 किमी का सफर

फॉरेस्ट अमले के मुताबिक, जंगली हाथियों का झुंड महाराष्ट्र की ओर से बेहद तेजी से वापसी करते हुए पूरी रात 15 से 18 किलोमीटर का सफर तय कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक हाथियों का झुंड मानपुर से 3 किलोमीटर की दूरी पर विचरण करते हुए देखे गए हैं।देखिए वीडियो-

झुंड के दो भागों में बंटने से बढ़ा खतरा

बताया जा रहा है कि, जंगली हाथियों का दस्ता उत्तर मानपुर वन परिक्षेत्र के डब्बा कंपार्टमेंट 930 और महका के 954 कंपार्टमेंट में दो गुटों में बंटते हुए कल दिनभर आराम और विचरण करते रहे। दो हिस्से में बंटे गजराजों पर सतत निगरानी करने में वन महकमे को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

हाई अलर्ट पर यह गांव

मिली जानकारी के अनुसार, हाथियों का दस्ता मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले से कांकेर बस्तर या बालोद जिले की ओर वापसी कर सकते हैं। फॉरेस्ट अमले ने मानपुर विकासखंड के ग्राम नागुरटोला, चिखलाकसा, हनैकल कला, सहेली, कनेली, निहायटोला, मुचर, सहपाल, कारेकट्टा और मुंजाल गांव को हाई अलर्ट पर रखा है।

जंगल में तेंदू और तेंदूपत्ता को बनाया निवाला

तपती गर्मी के इस मौसम में महाराष्ट्र से यहां वापसी करते हुए जंगली हाथियों के झुंड ने जंगल में पैदावार तेंदू फल और तेंदूपत्ता को निवाला बनाते हुए अपनी भूख मिटाई। हालांकि जंगली हाथियों ने किसी भी तरह के बड़े तादाद पर क्षेत्र में तबाही नहीं मचाई है।

ग्रामीणों को किया जा रहा सतर्क

उत्तर मानपुर परिक्षेत्र के प्रभारी अयूब खान ने बताया कि, हाथियों का दस्ता दो भागों में बंट गए हैं। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही मानपुर इलाके से बस्तर या बालोद की ओर रवाना हो जाएंगे। जान माल की रक्षा के लिए ग्रामीणों को सतर्क किया जा रहा है।

Tags

Next Story