यहां सैकड़ों लोगों को 'आ गई आंख' : चार दिन में सैकड़ों लोग पहुंचे सरकारी अस्पताल

यहां सैकड़ों लोगों को आ गई आंख : चार दिन में सैकड़ों लोग पहुंचे सरकारी अस्पताल
X
प्रतिदिन 30 से 35 मरीज सामने आ रहे हैं। वहीं घर के एक सदस्य को इसका असर होने के बाद बाकी सदस्यों में भी तेजी से यह खतरनाक आंख का वायरस आई फ्लू नामक बीमारी फैलती नजर आ रही है। पढ़िए पूरी खबर...

गंडई पंडरिया। प्रेदश में तेजी से फैल रहे आई फ्लू की शिकायत के बाद अब इसका असर गंडई में भी दिखने लगा है। गंडई स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले चार दिन में सैकड़ों मरीज सामने आ चुके हैं। प्रतिदिन 30 से 35 मरीज सामने आ रहे हैं। वहीं घर के एक सदस्य को इसका असर होने के बाद बाकी सदस्यों में भी तेजी से यह खतरनाक आंख का वायरस आई फ्लू नामक बीमारी फैलती नजर आ रही है।

आई फ्लू के लक्षण और उपाय

डाक्टरों के मुताबिक, आई फ्लू के लक्षण कुछ इस तरह से होते हैं- आंख में सूजन महसूस होना

आंख में खुजली, आंख में खतरनाक लालिमापन आना

लगातार दर्दर और चुभन इसके लक्षण हैं।

अगर किसी भी व्यक्ति को इस प्रकार के लक्षण दिखाई देते हैं तो वे तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाकर डॉक्टर की सलाह से मेडिसिन लें और ठीक होने तक आँख में चश्मा लगा कर रखें। ताकि यह वायरस और किसी को न फैले। साथ ही आंख को लगातार साफ और ठंढे पानी से साफ करने गन्दे कपड़े का उपयोग नहीं करें। आई फ्लू से संक्रमित व्यक्ति से दूर रहने और आंख को बार-बार ज्यादा न खुजलाने की सलाह भी डाक्टर दे रहे हैं।

Tags

Next Story