CG Election : यहां ग्रामीणों ने ठीक मतदान से पहले कर दिया बहिष्कार का ऐलान... क्या है कारण, पढ़िए

करण साहू-बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान का सुबह 8 बजे से प्रारंभ हो चूका है, मतदाता बढ़-चढ़ कर मतदान कर रहे हैं। प्रदेश के आदिवासी बहुल क्षेत्रों में आदिवासी मतदाता मतदान करने के लिए तीर-कमान साथ लेकर पहुंचे। बिलाईगढ़ के खम्हरिया गांव के लोगों ने मतदान का बहिष्कार करते हुए, अपनी मांग को लेकर सड़कों पर उतरे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों की मांग है कि, खम्हरिया गांव को आश्रित गांव से हटाकर उसे अलग से ग्राम पंचायत बनाया जाय। लेकिन अभी तक ग्रामीणों की मांग पूरी नहीं हुई, नतीजतन ग्रामीणों ने मतदान के दिन मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। खम्हरिया गांव के मतदान केंद्र 157 के अंतर्गत 1220 मतदाता है, जिसमें से महज 10 मतदाताओं ने ही अब तक मतदान किया है। ग्रामीणों को समझाइश देने के लिए मौके पर जिला पंचायत सीईओ और बड़ी मात्रा में पुलिस बल तैनात है। फिलहाल ग्रामीणों और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच बातचीत जारी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS