राजधानी में पकड़ी गई लाखों की हेरोइन : पंजाब के दो तस्कर लेकर पहुंचे थे, ट्रक चालकों को बेचने की फिराक में पकड़े गए

राजधानी में पकड़ी गई लाखों की हेरोइन : पंजाब के दो तस्कर लेकर पहुंचे थे, ट्रक चालकों को बेचने की फिराक में पकड़े गए
X
एक बार फिर से दो तस्करों को राजधानी पुलिस ने पकड़ा है। उनके पास से आमानाका पुलिस के हाथ 60 ग्राम हेरोइन लगी है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ ( Chhattisgarh ) में इन दिनों पंजाब ( Punjab ) से लाकर नशे का सामान बेचने का चलन बढ़ता जा रहा है। एक बार फिर से दो तस्करों को राजधानी पुलिस ( capital police ) ने पकड़ा है। उनके पास से आमानाका पुलिस के हाथ 60 ग्राम हेरोइन लगी है।

जानकारी के मुताबिक आरोपी हीरापुर स्थित तालाब के सुनसान इलाके में ग्राहक की तलाश कर रहे थे। तभी पुलिस ने कार्रवाही करते हुए रंगे हाथ दबोचा। पुलिस को यह सूचना मिली थी कि, रायपुर के टाटीबंद इलाके में 2 युवक हेरोइन बेच रहे हैं। मिली जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बदमाशों को घेरकर पकड़ा। उनसे पूछताछ कर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान एक आरोपी के जेब से पॉलिथीन निकला जिसमे नशे का सामान बरामद हुआ। पूछताछ से यह पता चला कि आरोपी नशे की खेप पंजाब से लेकर रायपुर पहुंचे थे।

2 पैकेट में मिला 6 लाख 30 हजार रुपए कीमत का हेरोइन


पुलिस ने गिरफ्तार किये आरोपी से 2 पैकेटो में 60 ग्राम हेरोइन (जिसकी कीमत 6 लाख 30 हजार रुपए आंकी गई है), अल्प्राजोलेम और लोमोटिल की करीब 500 गोलियां, 3 मोबाइल जब्त किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पंजाब निवासी कुलविंदर सिंह (39 वर्ष) और रायपुर निवासी निशानजी सिंह (35 वर्ष) किया गया है।

ट्रक ड्राइवर और हेल्पर मुख्य ग्राहक

जानकारी के मुताबिक आरोपी के मुख्य ग्राहक ढाबे और डिपो में आराम करने रुके ट्रक ड्राइवर और हेल्पर होते हैं। ये लोग शहर के आउटर में ज्यादातर रुकते हैं। इसलिए आरोपी इन्हीं इलाकों में सक्रिय रहते हैं।

पहले भी पकड़ी गई है हेरोइन

गौरतलब है कि 26 सितंबर को कबीरनगर पुलिस ने सोनडोंगरी इलाके के रहने वाले 24 वर्षीय आरोपी निशांत सिंह संधू को गिरफ्तार किया था। जिसके पास से डेढ़ लाख रुपए कीमत की 15 ग्राम हेरोइन बरामद हुई थी। पुलिस जांच में कुछ और आरोपियों के नाम भी सामने आए थे। जो फिलहाल फरार है। पुलिस को शक है कि ये सभी आरोपी ट्रांसपोर्ट लाइन से जुड़े हुए है। इसलिए आसानी से अपना इलाका बदल लेते हैं।

Tags

Next Story