बाइक पर हीरोपंती : चलती बाइक में साबुन लगाकर नहा रहे थे दो स्टंटबाज, वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने निकाली हेकड़ी... देखिए वीडियो

पंकज भदौरिया - दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में बाइक में स्टंट दिखाते दो युवकों की वीडियो वायरल हो रहा है। इसके बाद पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। वायरल वीडियो में आप देख सकते है कि, दोनों युवक चलती बाइक में साबुन से नहाकर स्टंट दिखा रहे है। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार दोनों युवकों की पहचान कर थाना तलब कर कार्यवाही किया गई । सोशल मीडिया में यह वीडियो खूब वायरल हुआ था। देखिए वीडियो -
जांच पड़ताल में पता चला कि, वीडियो दन्तेवाड़ा नगर के बस स्टैण्ड के पास स्थित अमित कलैक्शन के सामने का है। जहां पर दो युवा देवदास कर्मा पिता जगदीश कर्मा और अंकुश कर्मा पिता पाण्डुराम कर्मा दोनांे निवासी ग्राम फरसपाल बाइक में अपनी शर्ट उतार कर साबुन लगाते हुये सड़क पर घूम कर नहाने का स्टंट कर रहे थे। न्यूसेंस क्रिएट कर आने - जाने वाले आम नागरिकों का भी जीवन खतरे में डाल रहे थे। पुलिस ने इस कार्रवाई कर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों युवकों ने अपने कृत्य के लिए माफी भी मांग गया गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS