हाई-फाई गांजा तस्कर गिरफ्तार : एक्सप्रेस ट्रेन की AC कोच में ट्राली बैग के जरिए ले जा रहा था गांजा, GRP ने पकड़ा

बिलासपुर। उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन में ओड़िशा से दिल्ली गांजा लेकर जा रहे युवक को रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। ट्रेन के AC कोच में युवक दो ट्रॉली बैग और थैले में गांजा लेकर जा रहा था। बिलासपुर रेलवे स्टेशन में जांच के दौरान रेलवे पुलिस ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। उसे गिरफ्तार किया गया और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
बता दें कि रेलवे SP जेआर ठाकुर ने सभी रेलवे पुलिस को ट्रेनों में नशे का सामान तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इस निर्देश के बाद रेलवे पुलिस ट्रेनों की लगातार निगरानी कर जांच कर रही थी। इस दौरान GRP की एंटी क्राइम टीम को जानकारी मिली कि उत्कल एक्सप्रेस के AC कोच में गांजा तस्करी किया जा रहा है। खबर मिलते ही सक्रिय टीम ने बिलासपुर पहुंचते ही ट्रेन की जांच शुरू कर दी।
बरामद की गई गांजे की कीमत करीब पांच लाख रुपए
आरोपी को पकड़ने के बाद उसके ट्रॉली बैग की तलाशी ली गई। उन बैग्स के अलग-अलग पैकेट्स में गांजा रखा मिला। पूछताछ में पता चला कि आनंद दास (32) पिता वृंदावन दास ओडिशा के कटक का रहने वाला है। वह ओडिशा से दिल्ली गांजा की सप्लाई करने जा रहा था। उसके पास से लगभग 200 किलो गांजा बरामद किया गया। बरामद की गई गांजे की कीमत करीब पांच लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की गई
तस्करी के लिए ट्रेन और बस को सुरक्षित मानते हैं तस्कर
बता दें कि पहले गांजा तस्कर रायगढ़, महासमुंद और जगदलपुर के सड़क मार्ग से बड़े पैमाने पर गांजा तस्करी करते थे। इसे रोकने के लिए सरकार ने सभी सीमावर्ती इलाकों में तगड़ी नाकेबंदी निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और सभी सीमावर्ती जिलों में सख्ती से जांच शुरू कर दी जिसके बाद तस्करों ने ओडिशा से गांजा तस्करी के लिए ट्रेन और बस को सुरक्षित ठिकाना बनाया। शुरुआत में गांजा तस्कर कम मात्रा में गांजा लेकर सफर करते थे लेकिन, अब यह तस्करी बढ़ गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS