हाय पानी.. तपती धूप में कई किमी. दूर से पानी लाने को ग्रामीण मजबूर, पीएचई बेपरवाह...

हाय पानी.. तपती धूप में कई किमी. दूर से पानी लाने को ग्रामीण मजबूर, पीएचई बेपरवाह...
X
जल ही जीवन है योजना के तहत सरकार की ओर से चलाए गए विभिन्न योजनाएं फेल होते नजर आ रही है। सरकार लाख दावा करे कि नल जल योजना सहित विभिन्न योजनाएं के तहत सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में शत प्रतिशत पानी उपलब्ध कराई जा रही है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। क्या है मामला... पढ़िए पूरी खबर...

आकाश पवार/पेंड्रा। जल ही जीवन है योजना के तहत सरकार की ओर से चलाए गए विभिन्न योजनाएं फेल होते नजर आ रही है। सरकार लाख दावा करे कि नल जल योजना सहित विभिन्न योजनाएं के तहत सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में शत प्रतिशत पानी उपलब्ध कराई जा रही है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। दरअसल गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में गर्मी शुरू होते ही पानी की समस्या से लोग परेशान हो रहे हैं। तपती धूप में कई किलोमीटर दूर से लोग पानी लाने को मजबूर हैं।

हैंडपंप, कुआं तो है लेकिन हैंड पंप से गंदा पानी निकल रहा है। वहीं पीएचई विभाग के अधिकारी-कर्मचारी ग्रामीणों की सूचना के बाद भी बिगड़े हुए हैंडपंप को बनाने के लिए कोई सुध नहीं ले रहे हैं। इससे लोग नदी, नाले, बावड़ी का पानी पीने को मजबूर हैं। बता दें कि जिले के दूरस्थ ग्रामीण अंचल मरवाही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत नरौर के आश्रित ग्राम झिरनापोंड़ी के स्कूल आंगनबाड़ी के सामने कुआ, हैंडपंप भी सूख गए हैं और गंदा पानी आ रहा है। साथ ही धनपुर, करसीवाँ, साल्हेकोटा, कटरा, उसाड़, परासी, ठाड़पथरा, डाहिबहरा गाँव सहित जिले के विभिन्न गांव में पानी की गंभीर समस्या से लोग परेशान हैं। इस गर्मी के समय तपती धूप में लोग कई किलोमीटर दूर से पानी लाकर उपयोग कर रहे हैं। देखिए वीडियो-



Tags

Next Story