सड़क हादसा : ट्रैक्टर की ठोकर से हाईस्कूल में पदस्थ शिक्षिका की मौत, गोद में बैठी बेटी और भाई बाल-बाल बचे...

बलौदाबाजार। बलौदाबाजार जिले के पलारी में ट्रैक्टर की चपेट में आने हाईस्कूल की टीचर की मौत हो गई है। मृतका का नाम अनुराधा शर्मा बताया जा रहा है। इस हादसे से इलाके में हडकंप मच गया है। घटना मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे की है। मृतका ग्राम सोनार देवरी शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में व्याख्याता पदस्थ है।
मिली जानकारी के मुताबिक, अनुराधा अपने स्कूल में पढ़ने के बाद अपनी एक्टिवा से अपने भाई के साथ घर पलारी की ओर आ रही थी। तभी दूसरी ओर से आ रही तेज ट्रैक्टर ने स्कूटी को ठोकर मार दिया। जिससे शिक्षिका की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पलारी पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर मृतिका का शव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलारी में रखवाया गया है।
भाई ने घटना के बारे में बताया
उनके भाई ने बताया कि मैं आज सुबह 9 बजे अपनी बहन को उसके स्कूल छोड़ने गया था साथ मे भांजी नाव्या भी थी, मैं उन्हें स्कूल छोड़ कर वापस आ गया था उसके बाद बहन को लेकर आ रहा था पीछे की गोद में उनकी 4 साल की पुत्री नाव्याशर्मा भी बैठी थी तभी ग्राम कोसमन्दा के पास ट्रैक्टर की ठोकर से मैं और गोद में बैठी भांजी नाव्या छिटक कर दूर जा गिरे और मेरी बहन अनुराधा शर्मा ने सिर के पीछे गहरी चोट लगने की वजह से मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस घटना से पूरा शिक्षक संघ स्तब्ध है। ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS