पेड़ से टकराई तेज रफ्तार बाइक : पिकनिक मनाकर लौट रहे थे 3 दोस्त, एक की मौत, 2 की हालत गंभीर

कोरबा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में रहने वाले 3 दोस्तों का रविवार को एक्सीडेंट हो गया। पिकनिक स्पॉट से लौटते समय हुआ भीषण हादसा। एक युवक की मौत हो गई, वहीं दो युवक घायल हुए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक बम्हनीडीह के रहने वाले जयप्रकाश (18 वर्ष), मुकेश (19 वर्ष) और भरत बिंझवार (19 वर्ष) तीनों बचपन के दोस्त हैं। तीनों दोस्त रविवार को कोरबा के सतरेंगा पिकनिक स्पॉट पहुंचे। छुट्टी के दिन सुबह निकले और दिन भर खूब एंजॉय किया। शाम को वे अपने गृह ग्राम जांजगीर-चांपा जिले के बम्हनीडीह वापस लौट रहे थे। तीनों एक ही बाइक पर सवार थे और बाइक की रफ्तार बहुत तेज थी। इसी दौरान जब वे बालकोनगर से सतरेंगा जाने वाले मार्ग पर पहुंचे, तो सामने से तेज रफ्तार से एक पीकप आ रही थी, उससे खुदको बचाते- बचाते बाइक अनियंत्रित हो गई और पेड़ से जा टकराई।
बाइक चालक की हुई मौत
पेड़ पर टकराते ही बाइक सवार गिर पड़े और बाइक के भी परखच्चे उड़ गए। बाइक चालक जयप्रकाश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं उसके दोनों दोस्त भी गंभीर रूप से घायल हो गए। देखते ही देखते राहगीरों की भीड़ जम गई। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। होश में आए युवक भरत बिंझवार ने बताया कि तीनों एक ही गांव के रहने वाले हैं और एक साथ कॉलेज में पढ़ते हैं। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS