तेज रफ्तार का कहर : कार ने पहले ऑटो को मारी टक्कर, फिर बस से उतरते यात्री को रौंदा, दो भागों में बंटा शरीर

तेज रफ्तार का कहर : कार ने पहले ऑटो को मारी टक्कर, फिर बस से उतरते यात्री को रौंदा, दो भागों में बंटा शरीर
X
तेज रफ्तार एक मिनी कूपर कार ने पहले ऑटो को टक्कर मारी। उसके बाद जगदलपुर की बस से उतर रहे एक यात्री को रौंद दिया। फिर नेशनल हाईवे की रेलिंग को तोड़कर फिल्टर प्लांट की दीवार से जा टकराई। इस हादसे में बस से उतर रहे यात्री का शरीर दो भागों में बंट गया...पढ़िए पूरी खबर ...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के भाठागांव फिल्टर प्लांट के पास रिंगरोड पर सोमवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार एक मिनी कूपर कार ने पहले ऑटो को टक्कर मारी। उसके बाद जगदलपुर की बस से उतर रहे एक यात्री को रौंद दिया। फिर नेशनल हाईवे की रेलिंग को तोड़कर फिल्टर प्लांट की दीवार से जा टकराई। इस हादसे में बस से उतर रहे यात्री का शरीर दो भागों में बंट गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है। वहीं मृतक युवक की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि, कार चालक नशे की हालत में कार चला रहा था। फिलहाल पुलिस कार चालक को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Tags

Next Story