नेशनल हाईवे 63 पर दर्दनाक हादसा: यात्रियों से भरी बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक की मौके पर हुई मौत

नेशनल हाईवे 63 पर दर्दनाक हादसा: यात्रियों से भरी बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक की मौके पर हुई मौत
X
नेशनल हाईवे 63 पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, यहां पर एक यात्री बस ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, इस भयानक हादसे के बाद क्या हुआ...पढ़े पूरी खबर

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर-बीजापुर नेशनल हाईवे 63 पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, यहां पर एक यात्री बस ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, इस भयानक हादसे के बाद युवक की मौके पर मौत हो गई। हालांकि बस में बैठे सभी यात्री सुरक्षित हैं। वहीं मृतक युवक का नाम राकेश सोनवाने बताया जा रहा है। युवक रिपेयरिंग का कार्य करता था। इस वक्त शव को हॉस्पिटल लाया गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। यह पूरा मामला गीदम थाना का है।

हादसे से पहले क्या हुआ था...

बता दें, एक तरफ यात्रियों से भरी बस दंतेवाड़े के गीदम से बीजापुर जा रही थी। वहीं दूसरी तरफ से बाइक सवार युवक राकेश, तभी अचानक मनवा ढाबा के पास टर्निंग में बाइक और बस की भिड़त हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवाल युवक की मौके पर मौत हो गई। आस-पास के लोगों की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम पूरा होने के बाद परिवार वालों को शव दे दिया जाएगा। इस घटना को लेकर पुलिस प्रशासन का कहना है कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जल्द से जल्द उचित कार्रवाई की जाएगी।


इस हाईवे पर पहले भी हुआ था हादसा

दरअसल, बीजापुर-जगदलपुर नेशनल हाईवे में इससे पहले भी एक्सिडेंट हो चुका है। कुछ दिन पहले भी 2 बाइकों की टक्कर हुई थी। जिसमें 1 की मौत और एक व्यक्ति घायल हुआ था। इस हादसे से पहले तुमनार गांव में एक बोलेरो वाहन खाई में गिरी थी। जिसमें 2 से 3 लोगों की मौत हुई थी।

Tags

Next Story