तेज रफ्तार ने ली 3 लोगों की जान, बाइक अनियंत्रित होकर जा भिड़ी पुल से

मुंगेली। जिले में शनिवार की सुबह तेज रफ्तार ने तीन लोगों की जान ले ली। दरअसल चिल्फी क्षेत्र में बाइक अनियंत्रित होकर पुल से जा भिड़ी। इस हादसे में बाइक सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। युवकों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मौत घोषित कर दिया। पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
घटना चिल्फी चौकी क्षेत्र के आगर पुल की है, जहां जरहागांव निवासी निराला सोनवानी, पंडरिया निवासी विष्णु भास्कर और फास्टरपुर निवासी मथुरा बंजारा तीनों एक बाइक पर शनिवार सुबह अपने रिश्तेदार के घर घुटरकुंडी जा रहे थे। बोड़तरा से पंडरिया के बीच चिल्फी क्षेत्र में बाइक अनियंत्रित हो गई और आगर पुल से जा भिड़ी। हादसा होते देख आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस तीनों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि तीनों युवक एक बाइक पर थे और तेज रफ्तार से चला रहे थे। हादसे के बाद दो युवकों के सिर पर गहरी चोट लगी और उससे खून बहने लगा। एक साथ रिश्तेदारों में तीन युवकों की मौत के बाद परिजनों का बुरा हाल है। परिवार में मातम का माहौल है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS