हाईटेंशन तार पी गया जानवरों का लहू : खेत में गिरा पड़ा था 11 केवी वाला बिजली तार, 5 मवेशियों की मौत

हाईटेंशन तार पी गया जानवरों का लहू : खेत में गिरा पड़ा था 11 केवी वाला बिजली तार, 5 मवेशियों की मौत
X
11 केवी का हाईटेंशन तार टूटकर नीचे गिर गया। जिसकी चपेट में आने से 5 मवेशियों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि,एक खेत में बिजली के खंभे लगे हुए हैं। पढ़िए पूरी खबर ...

संतोष कश्यप - अबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में 11 केवी का हाईटेंशन तार टूटकर नीचे गिर गया। जिसकी चपेट में आने से 5 मवेशियों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि,खेत से 11 केवी हाईटेंशन तार गया हुआ है, जोे टूट कर जमीन पर पड़ा था। मवेशी चारा चरते हुए तार के पास गए और उसकी चपेट में आ गए। करंट की वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मामला कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना बिजलवहा गांव की हैं जहां 11 केवी का हाईटेंशन तार टूटकर नीचे गिर गया। जिसकी चपेट में आने से 5 मवेशियों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि,एक खेत में बिजली के खंभे लगे हुए हैं। पिछले कुछ दिनों से खंभे से एक तार टूटने की स्थिति में थी ग्रामीणों ने इसकी जानकारी बिजली विभाग को दी थी। विभाग ने इस पर ध्यान नहीं दिया,जिसके कारण मवेशी चपेट में आ गए। इस घटना के बाद ग्रामीण किसान ने मुआवजा मांग कर रहे है।

Tags

Next Story