नशेड़ी युवक का हाईवोल्टेज ड्रामा : जेल जाने से बचने चढ़ गया पानी टंकी पर, कूदने की धमकी देकर घंटों करता रहा नौटंकी

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में मंगलवार को एक नशेड़ी युवक का हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। जेल जाने से बचने के लिए युवक एनटीपीसी के पास मौजूद पानी की टंकी पर चढ़कर पुलिस की परेशानी बढ़ा रहा था। काफी देर तक युवक वहीं नौटंकी करता रहा। अंत में पुलिस की समझाइश के बाद वह नीचे उतरा, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। इस युवक के कारण पुलिस को घंटों परेशान होना पड़ा। मामला दर्री थाना क्षेत्र का है।
जेल जाने से बचने चढ़ गया पानी टंकी पर
मिली जानकारी के अनुसार इंदिरा नगर निवासी आर्यन नामक युवक एनटीपीसी गुरुद्वारे के पास मौजूद पानी की विशाल टंकी पर चढ़ गया। फिर कूदने की धमकी देकर लोगों के साथ ही पुलिस को भी परेशान किया। बताया जा रहा है कि युवक के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज है और जेल जाने से बचने के लिए वह पानी की टंकी पर चढ़ गया। वह घंटों पानी की टंकी के ऊपर तमाशा करता रहा। अंत में दर्री पुलिस की समझाइश के बाद युवक नीचे उतरा, जिसे पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है। देखिए वीडियो-

© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS