CG News हाईवोल्टेज तार ने ली दो जानें : आवास निर्माण के दौरान हुआ हादसा, खेत में किसान पर मौत बनकर गिरा बिजली का तार

CG News हाईवोल्टेज तार ने ली दो जानें : आवास निर्माण के दौरान हुआ हादसा, खेत में किसान पर मौत बनकर गिरा बिजली का तार
X
सुबह 7 ग्राम गोड़खामही में 11 केव्ही हाईटेंशन तार चपेट में आने से बड़ा हादसा हो गया है। सतीश नट अपना घर निर्माण कर रह था इसी दौरान वह हाईटेंशन के चपेट में आ गया था। जिसे परिजनों ने तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। पढ़िए पूरी खबर...

लोरमी। छत्तीसगढ़ के लोरमी विकासखंड के अन्तर्गत ग्राम गोड़खामही रेस्ट हाउस के पीछे आवास निर्माण करने के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गयी है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गयी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह 7 ग्राम गोड़खामही में 11 केव्ही हाईटेंशन तार चपेट में आने से बड़ा हादसा हो गया है। सतीश नट अपना घर निर्माण कर रह था इसी दौरान वह हाईटेंशन के चपेट में आ गया था। जिसे परिजनों ने तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रशिक्षु डीएसपी जितेंद्र कुम्भकार ने बताया कि पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गयी है।

किसान पर हाईवोल्टेज तार गिरने से हुई मौत

बांदा के गोण्डाहुर में एक किसान के ऊपर हाईवोल्टेज तार गिरने से एक किसान की मौत हो गयी है। किसान अपने खेत में काम कर रहा था, इसी दौरान उस पर तार टूट कर गिर गया। तार गिरने से किसान की मौत हो गयी है, मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर गोण्डाहुर थाना पुलिस(Gondahur police station) मौजूद है। वहीं इस पूरी घटना पर ग्रामीणों में बिजली विभाग को लेकर काफी आक्रोश व्याप्त है।




Tags

Next Story