हाईप्रोफाइन ठगी : लेंसकार्ट का शोरूम खुलवाने का झांसा देकर हासिल किया बैंक डिटेल, इन्टरनेट बैंकिंग से पार किये 13 लाख रुपये...

अम्बिकापुर। ऑनलाइन धोखाधड़ी के खिलाफ सरगुजा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय गिरोह के 2 ठगों को नालंदा बिहार से गिरफ्तार किया है। ठगों ने लेंसकार्ट का फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर ठगी की गई थी। आरोपी ने युवक से लेंसकार्ट के शो रूम खुलवाने के नाम पर 14 लाख रूपयों की ठगी की गई थी।
दरअसल, 26 मई को प्रार्थी प्रणय शेखर पीष निवासी ब्रम्ह अम्बिकापुर ने थाना अम्बिकापुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 26 जनवरी से 4 मई के बीच एक युवक ने लेंसकार्ट का शो रूम खुलवाने के नाम पर कुल 14 लाख की ठगी की। जांच के दौरान पता लगा कि आरोपियों ने कई मोबाईल और बैंक खातों की मदद से युवक से पैसे ठगे है। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दोनों आरोपियों को नालंदा बिहार से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में आयुष राज निवासी ग्राम नोआवां जिला नालंदा बिहार, अमरजीत कुमार निवासी ग्राम भिखनी जिला नालंदा बताया जा रहा है। दोनों किराये का मकान लेकर रहते थे। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मोबाईल पर कॉल कर लोगों के बैंक खाते से संबंधित जानकारी प्राप्त कर इन्टरनेट बैंकिंग का उपयोग कर धोखाधड़ी करता हूँ। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 25 लाख नगदी, कम्युटर, लैपटॉप, 15 नग मोबाईल, एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक, बरामद कर IT एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS