हाईवे है या दलदल : चावल लदा ट्रक पलटने से घंटों तक सड़क जाम, ठेकेदार ने सड़क पर मिट्टी डालकर छोड़ा, महीनों से काम बंद

सीतापुर। छत्तीसगढ़ के सीतापुर में नेशनल हाईवे का काम ठप होने की वजह से सड़क में डाली गई मिट्टी बारिश की वजह से दलदल में बदल गई है। जिसकी चपेट में आकर चावल से लदा एक ट्रक असंतुलित होकर बीच सड़क पर पलट गया। इसी बीच साइड से निकलने के चक्कर में एक और वाहन दलदल में जा फंसा। जिसके बाद आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। सड़क के दोनों ओर वाहनों को लंबी कतार लग गई। इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने घंटों मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से पलटे हुए ट्रक को किनारे हटाया, तब कहीं जाकर आवागमन बहाल हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार, कटनी-गुमला नेशनल हाइवे निर्माण कार्य के बीच ग्राम काराबेल के पास ठेकेदार ने सड़क पर मिट्टी की मोटी परत बिछाने के बाद काम बंद कर दिया है। काफी लंबे समय से काम बंद होने के कारण लोग काफी दिनों तक सड़क से उड़ने वाली धूल मिट्टी से परेशान थे। जिसकी वजह से लोगो का इस सड़क पर चलना दूभर हो गया था। जैसे ही बरसात हुई मिट्टी की मोटी परत बारिश की वजह से कीचड़ में बदल कर दलदल बन गई। जिसकी चपेट में आकर चावल लोड ट्रक असंतुलित होकर बीच सड़क पर पलट गई। ट्रक के बीच सड़क पर पलटने की वजह से छोटे वाहन एवं बाइक किनारे से आना जाना कर रहे थे, तभी एक लोड ट्रक साइड से निकलने के चक्कर में दलदल में जा धंसा। जिसकी वजह से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया।
नेशनल हाईवे की इस हालात पर भी अधिकारी मौन
सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। दोपहिया वाहन भी वहां से नही निकल पा रहा था। अब कोई विकल्प नही होने की वजह से लोग के सामने जाम हटने का इंतजार करने के अलावा और कोई चारा नहीं था। सड़कजाम के दौरान मुश्किल हालातों का सामना कर रहे लोगो ने नेशनल हाईवे की इस हालात के लिए विभाग को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि, सड़क की इतनी दुर्दशा के बाद भी अधिकारी चुप्पी साधे तमाशा देख रहे हैं।

घंटों जाम रही सड़क
अधिकारी इतने लापरवाह हो गए है कि, उन्हें जनता और जनता की परेशानियों से कोई लेना देना नही है। जबकि इस घटना के बाद तहसीलदार शशिकांत दुबे मौके पर पहुंचे और घंटो मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से पलटे हुए ट्रक को किनारे करा आवागमन बहाल कराया। आवागमन बहाल होते ही घंटों सड़क जाम में फंसे लोगों ने राहत की सांस ली। इस अवसर पर राजस्व अमला के साथ पुलिस वाले भी मौके पर मौजूद थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS