hit back ; पीएम के परिवारवाद वाले बयान पर सीएम बघेल का पलटवार, कहा- अगली बार लाल किले में नहीं पार्टी कार्यालय में झंडा फहराएंगे मोदी जी

रायपुर। देश आज अपनी आजादी का 76 वां वर्ष धूमधाम से मना रहा है. इस मौके पर आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर पर ध्वजा रोहण किया और जनसभा को सम्बोधित किया। इस मौके पर बिना किसी का नाम लिए प्रधानमंत्री ने परिवारवाद समेत कई मुद्दों को लेकर विपक्ष पर करारा प्रहार किया। जिसको लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री के बयान पर पलटवार किया है।
प्रधानमंत्री के परिवारवाद पर किया पलटवार
प्रधानमंत्री के परिवारवाद वाले बयान को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, प्रधानमंत्री जी सबसे पहले अपने घर की सफाई कर लें। BJP पहले अपनी पार्टी में चल रहे परिवारवाद को खत्म करे। सिंधिया, जितिन प्रसाद, अमित शाह और रमन सिंह के बेटे को पार्टी से हटाया जाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि, 15 अगस्त के दिन राजनीति नहीं करना चाहिए।
लाल किले में नहीं पार्टी कार्यालय का झंडा फहराएंगे पीएम
प्रधानमंत्री के अगली बार लाल किले पर आने की बात पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी जी अगली बार लाल किले में नहीं बल्कि अपने पार्टी के कार्यालय में झंडा फहराएंगे। जनता अगली बार उन्हें उन्हें नहीं चुन के लाएगी, इस प्रकार की बहुत से मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री बघेल ने प्रधानमंत्री पर जमकर निशाना साधा। साथ ही साथ उनके 2024 में सत्ता पर ना आने जैसी बड़ी बात कह डाली।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS