हाइवा परिवहन संघ ने थाने में सौंपा ज्ञापन : हाइवा ड्राइवर संघ के ड्राइवरों पर लगाया गाली-गलौज और मारपीट करने का आरोप

हाइवा परिवहन संघ ने थाने में सौंपा ज्ञापन : हाइवा ड्राइवर संघ के ड्राइवरों पर लगाया गाली-गलौज और मारपीट करने का आरोप
X
हाईवा परिवहन संघ ने हाईवा मालिकों और हाईवा ड्राइवर संघ के साथ चल रहे विवाद को लेकर मंदिर हसौद थाने में ज्ञापन सौंपा है। पढ़िए पूरी खबर...

डागेश यादव/आरंग। छत्तीसगढ़ हाईवा परिवहन संघ ने हाईवा मालिकों और हाईवा ड्राइवर संघ के साथ चल रहे विवाद को लेकर मंदिर हसौद थाने में ज्ञापन सौंपा है। हाईवा परिवहन संघ ने ज्ञापन में लिखा है कि, ड्राइवर संघ के ड्राइवर प्रीतम सेन, अभिराम क्षत्रिय और अन्य साथी के लोगों की ओर से अवैध रूप से गाड़ी रुकवाने, हाईवा मालिकों के ड्राइवरों के साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने और ड्राइवरों को फोन करके वीडियो बनाकर सोशल मीडिया के माध्यम से ड्राइवरों को काम पर जाने के लिए मना करने के संबंध में थाने में अपराध पंजीबद्ध कराया गया है। मंदिर हसौद पुलिस ने छत्तीसगढ़ हाईवा परिवहन संघ के मीडिया प्रभारी उपेंद्र भारती के शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर लिया है। साथ ही ड्राइवर प्रीतम सेन, अभिराम क्षत्रिय और अन्य लोगों के ऊपर धारा 294,506,34 अपराध घटित होना पाए जाने से अपराध कायम कर विवेचना में ले लिया है। देखिए वीडियो-



Tags

Next Story