होली की तैयारी चालू, बाजार सजा, मुखौटा बेचने वालों पर रहेगी कड़ी नजर

होली की तैयारी चालू, बाजार सजा, मुखौटा बेचने वालों पर रहेगी कड़ी नजर
X
रायपुर: शहर में होली त्योहार को लेकर बाजारों में तैयारी चालू हो गई है। महीनेभर बाद ही होली त्योहार है, जिसके कारण थोक मार्केट के व्यापारियों ने बाहर से सामान लाकर बेचना शुरू कर दिया है।

हरिभूमि न्यूज: रायपुर: शहर में होली त्योहार को लेकर बाजारों में तैयारी चालू हो गई है। महीनेभर बाद ही होली त्योहार है, जिसके कारण थोक मार्केट के व्यापारियों ने बाहर से सामान लाकर बेचना शुरू कर दिया है। हर बार की तरह इस बार भी पुलिस विभाग की नजर मुखौटा बेचने वाले व्यापारियों पर रहेगी। प्रशासन ने होली पर मुखौटा बेचने के कारोबार पर बैन लगा दिया है। फिर भी हर साल होली त्योहार में बड़ी मात्रा में मुखौटा की खरीदी बिक्री होती है। प्रशासन की तरफ से कार्रवाई तो की जाती है, पर कार्रवाई ऐसी कि हर बार मार्केट में मुखौटा मिल जाता है। इस बार देखने वाली बात होगी कि मुखौटा बेचने वाले व्यापारियों पर प्रशासन की तरफ से क्या कड़ी कार्रवाई की जाती है।

रंग, टोपी व डिजाइनदार पिचकारी से सजी दुकान

शहर के गोलबाजार में थोक व्यापारियों ने होली त्योहार की दुकानें सजा दी हैं। दुकान में कलर, टोपी व बच्चों के लिए डिजाइनदार पिचकारी समेत अन्य सामान बेचने के लिए रखे गए हैं। 26 जनवरी के बाद से ही छोटे-छोटे दुकानदार थोक व्यापारियों से सामान लेने पहुंच रहे हैं। कोरोना के बाद से व्यापारियों ने इस बार होली पर जमकर बिक्री होने का अनुमान लगाया है। पिछली बार कोरोना की वजह से मार्केट में व्यापार कम हुआ था। हालांकि होली में शासन की तरफ से कुछ छूट दी गई थी, लेकिन व्यापार कम हुआ।

मुखौटा की आड़ में क्राइम

होली में मुखौटा की जमकर खरीदी बिक्री की जाती है। अंदाजा है कि मार्केट में इस बार भी बड़ी मात्रा में मुखौटा की बिक्री की जाएगी। हर बार होली त्योहार पर मुखौटा की आड़ में अपराधी क्राइम को अंजाम देते हैं। कही चोरी, लूटपाट मारपीट जैसे कई घटनाएं सामने आती हैं। इसके कारण प्रशासन द्वारा बेचने पर बैन लगाया गया है, फिर भी कई व्यापारी पुराने माल का बहाना बनाकर मार्केट में बेचते हैं। कड़ी कार्रवाई नहीं होने की वजह से व्यापारियों के हौसले बुलंद हैं।

मुखौटा नहीं बेचा जा रहा

शासन की तरफ से मुखौटा बैन रखा गया है। हमारे यहां मुखौटा नहीं बेचा जा रहा, यदि कोई मांगता भी है तो उसे नहीं रखे हैं बोल देते हैं।

Tags

Next Story