गृहमंत्री ने सूदखोरी के मामले में एसपी को दिए जांच के निर्देश, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप

गृहमंत्री ने सूदखोरी के मामले में एसपी को दिए जांच के निर्देश, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
X
जब पत्रकार थाने में इस मामले में हुई कार्रवाई की जानकारी लेने पहुंचे तो एसडीओपी ने कुछ भी कहने से साफ़ इंकार कर दिया और थाना प्रभारी को कुछ न कहने की हिदायत दे डाली। पढ़िए पूरी खबर-

लोरमी (मुंगेली)। साहूकारी का लाइसेंस लिए बगैर ही ब्याज में पैसा देने का अवैध धंधा चलाने के मामले में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने मुंगेली एसपी को जांच कर तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। बता दें इस मामले में पीड़ित ने डेढ़ महीने पहले शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ितों का आरोप है कि पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। वहीं जब पत्रकार थाने में इस मामले में हुई कार्रवाई की जानकारी लेने पहुंचे तो एसडीओपी ने कुछ भी कहने से साफ़ इंकार कर दिया और थाना प्रभारी को कुछ न कहने की हिदायत दे डाली।

मामला मुंगेली जिले का, जहां लोरमी थाना क्षेत्र अंतर्गत गोड़खाम्ही गांव के सायकल स्टोर संचालक सूदखोर मंजीत पिता अमरिक उबेजा उर्फ बंटी के खिलाफ बीते डेढ़ महीने पहले बद्री प्रसाद साहू ने शिकायत की थी। पीड़ित का आरोप है कि शिकायत करने के बाद भी आज तक पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, जिसके चलते अब पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। मामले को लेकर लोरमी के तात्कालिक थाना प्रभारी आलोक सुबोध और एसडीओपी नवनीत कौर छाबड़ा मीडिया में बयान देने से बच रहे थे।

न्याय की गुहार लेकर पीड़ित पक्ष गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के पास पहुंचे थे। इस पर गृहमंत्री ने फरियादी द्वारा दिए गये पत्र में ही एसपी को जांच के बाद कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

पढ़िए पत्र:-




Tags

Next Story