बिरनपुर कांड पर बोले गृहमंत्री : हमने स्थिति संभाल ली है, बीजेपी सब कुछ तहस-नहस करने में लगी है

मनोज नायक /रायपुर। बेमेतरा के बिरनपुर गांव में हिंसक झड़क में युवक की हत्या के बाद से विश्व हिंदू परिषद और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने आज छत्तीसगढ़ बंद किया और जगह-जगह विरोध प्रदर्शन करते हुए नजर आए और कई उपद्रवियों ने एक घर को आग के हवाले कर दिया। इसी बीच हरिभूमि.कॉम से बाततीच के दौरान गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा है कि बिरनपुर की घटना के बाद स्थिति को नियंत्रण में ले लिया गया है। हत्या करने वाले 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और एक आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। लेकिन बीजेपी लॉ एन्ड आर्डर की स्थिति बिगाड़ने का काम कर रही है। छत्तीसगढ़ में हमेशा से शांती का माहौल रहा है। लेकिन बीजेपी सबकुछ तहस-नहस करने में लगी हुई है। वहीं मृतक के परिवार वालों से मिलने पर कहा कि जैसे स्तिथि होगी वैसा एक्शन लिया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS