गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू बोले- हाथों में हल थमाकर हथियार छुड़ाया जाए

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू बोले- हाथों में हल थमाकर हथियार छुड़ाया जाए
X
नक्सल मामले पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का एक अहम बयान सामने आया है. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि हम चाहते हैं नक्सल प्रभावित इलाकों में विकास के ज़रिए समाधान तलाशा जाए. बातचीत का रास्ता हमारी तरफ से कभी बंद नहीं हुआ.

रायपुर. नक्सल मामले पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का एक अहम बयान सामने आया है. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि हम चाहते हैं नक्सल प्रभावित इलाकों में विकास के ज़रिए समाधान तलाशा जाए. बातचीत का रास्ता हमारी तरफ से कभी बंद नहीं हुआ.

कैबिनेट की बैठक में भी इसी बात पर चर्चा हुई है कि हाथों में हल थमाकर हथियार छुड़ाया जाए. अब हम नक्सलियों के गढ़ में उनके अंदरूनी इलाकों तक पहुँच रहे हैं, इसलिए उनकी बौखलाहट सामने आ रही है.

सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा मामले में गृहमंत्री ने कहा कि सब इंस्पेक्टर और आरक्षक की भर्ती प्रक्रिया जल्द आगे बढ़ेगी. इस साल प्रक्रिया पूरी हो जाएगी पूछे जाने पर ताम्रध्वज साहू ने कहा कि इसे लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. समय लग सकता है. कोरोना का संकट है. ऐसे में चीज़ें प्रभावित होती है.

Tags

Next Story