गृह मंत्री आज आएंगे रायपुर : ठाकरे परिसर में रहेगा आम कार्यकर्ताओं के आने-जाने पर प्रतिबंध, बीजेपी की बैठक में बनेगी रणनीति

रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव की कमान संभाल ली है। उनका बुधवार की शाम को रायपुर आगमन हो रहा है। विमानतल से वे सीधे कुशाभाऊ ठाकरे परिसर आएंगे। ठाकरे परिसर को छावनी को तब्दील किया जा रहा है। एयरपोर्ट से लेकर भाजपा कार्यालय तक 1500 सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। यहां पर आम कार्यकर्ताओं को फटकने भी नहीं दिया जाएगा। यहां पर जहां प्रदेश के दिग्गज नेताओं के साथ चुनावी रणनीति बनेगी, वहीं सबकी क्लास लेकर प्रदेश में चल रही गुटबाजी को लेकर चर्चा करके इसको समाप्त कराया जाएगा। चार स्तर पर हुए सर्वे की रिपोर्ट भी लेकर केंद्रीय मंत्री पहुंच रहे हैं। इस पर भी मंथन होगा। सिर्फ वही नेता बैठक में शामिल होंगे, जिनको बुलाया गया है। प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और सह प्रभारी नितिन नवीन पहले ही यहां पहुंच चुके हैं।
बीजेपी की बैठक में बनेगी रणनीति
छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा का राष्ट्रीय संगठन बहुत गंभीर है। यही वजह है कि, चुनाव के पहले यहां पर प्रदेशाध्यक्ष के साथ नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश प्रभारी को बदला गया है। इतना सब होने के बाद भी प्रदेश में गुटबाजी समाप्त नहीं हो सकी है। भाजपा के कई दिग्गज नेता संगठन से हटकर चल रहे हैं। इसकी पूरी रिपोर्ट राष्ट्रीय संगठन तक जाने के बाद अंततः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खुद ही छत्तीसगढ़ में चुनावी कमान संभालने का फैसला किया और दो दिनों के दौरे पर कल यहां पहुंच रहे है इस दौरे के बाद उनका यहां लगातार आना होगा।
चार स्तर पर सर्वे
विधानसभा चुनाव को लेकर चार स्तर पर सर्वे कराया गया है। इसमें जहा सेंट्रल आईबी का सर्वे है वहीं खुद अमित शाह की टीम ने भी सर्वे किया है। इसके अलावा प्रवेश प्रभारी ओम माथुर का एक सर्वे अलग से हुआ है और एक सर्वे प्रदेश संगठन ने भी किया है। चारों सर्वे की रिपोर्ट श्री शाह के पास है। सभी सर्वे रिपोर्ट लेकर ही श्री शाह यहां पहुंच रहे हैं। इसी के साथ उनके पास इस बात की भी पूरी जानकारी है कि कौन - सा नेता सगठन ने हटकर काम कर रहा है।
नेताओं को किया तलब
श्री शाह बुधवार की शाम को यहां पहुंचेंगे। यहां आने के बाद कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बैठकों का दौर प्रारंभ होगा। बैठकों को पूरी तरह से गुप्त रखा गया है। इसके बारे में भाजपा संगठन कोई भी जानकारी अधिकृत रूप से मीडिया से साझा नहीं कर रहा है। भाजपा के जानकारों के मुताबिक श्री शाह जहां सर्वे रिपोर्ट सामने रखकर चुनावी रणनीति पर प्रदेश संगठन के नेताओं और कोर ग्रुप के सदस्यों के साथ मंथन करेंगे, वहीं उन सभी नेताओं से भी बात होगी जो संगठन से अलग हटकर काम कर रहे हैं। इन सभी नेताओं के नाम श्री शाह के पास हैं। इन सबको तलब किया गया है। सभी को साथ में काम करने की नसहीत दी जाएगी, ताकि विधानसभा चुनाव में भाजपा जीतकर सत्ता में वापस आ सके।
ठाकरे परिसर में रुकेंगे
श्री शाह और उनके साथ आने वालों के लिए ठाकरे परिसर में ही रहने की व्यवस्था की गई है। रात तक बैठकों के दौर के बाद श्री शाह ठाकरे परिसर में रुकेंगे। दूसरे दिन सुबह भी भाजपा नेताओं के साथ मेल-मुलाकात के बाद श्री शाह सुबह 10.30 बजे दिल्ली लौट जाएंगे। श्री शाह जो टॉस्क देकर जाएंगे, उसकी समीक्षा अगले दौरे में करेंगे।
शाह रहेंगे साढ़े 15 घंटे, दो घंटे ही होगी बैठक
अमित शाह बुधवार को शाम 6.50 बजे रायपुर पहुंचेंगे। ठाकरे परिसर सात बजे पहुंचने के बाद वे अगले दिन गुरुवार को वहां से सुबह 10.30 विमानतल के लिए रवाना होंगे। कुल साढ़े 15 घंटे तक वे ठाकरें परिसर में रहेंगे। इस बीच वे बुधवार को शाम 7.10 से 8.00 बजे के बीच भाजपा नेताओं के साथ डिनर करेंगे। इसके बाद 8 से 10 बजे रात तक बैठकों का दौर चलेगा। इसके बाद वे रात्रि विश्राम ठाकरे परिसर में ही करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS