गृहमंत्री का व्यंग्य- 'देवेंद्र 10 दिन के मेहमान', MLA देवेंद्र यादव ने ऐसे दिया जवाब

गृहमंत्री का व्यंग्य- देवेंद्र 10 दिन के मेहमान, MLA देवेंद्र यादव ने ऐसे दिया जवाब
X
रिसाली नगर निगम के नए भवन के उदघाटन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू समेत विधायक देवेन्द्र यादव ने भी शिरकत की, इस दौरान कांग्रेस पार्टी के नेताओं के बीच हल्की नोक-झोंक वाली दिलचस्प घटना देखने को मिली। पढ़िए पूरी खबर-

भिलाई। छत्तीसगढ़ के इस्पात नगरी भिलाई के रिसाली नगर निगम के नए भवन का उदघाटन मंगलवार को हुआ। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे। इसके अलावा गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू समेत विधायक देवेन्द्र यादव ने भी शिरकत की। उदघाटन समारोह के दौरान कांग्रेस पार्टी के नेताओं के बीच हल्की नोक-झोंक वाली दिलचस्प घटना देखने को मिली।

दरअसल उदघाटन समारोह के दौरान मंच पर बारी-बारी से सभी का उद्बोधन चल रहा था। उद्बोधन की शुरुआत दुर्ग ग्रामीण के विधायक व गृहमंत्री ताम्र ध्वज साहू ने विकास को लेकर की। अपने भाषण के अंत समय में गृहमंत्री ने देवेंद्र यादव की ओर इशारा करते हुए कहा और 10 दिन के मेहमान हो ना। उनका उद्देश्य भिलाई नगर निगम के महापौर कार्यकाल के खत्म होने पर था। भिलाई नगर निगम का कार्यकाल 22 जनवरी 2021 को खत्म हो रहा है। उनके पांच साल का कार्यकाल पूरा हो गया है।

इसके बाद महापौर देवेंद्र यादव के उद्बोधन की बारी आईं। देवेंद्र ने कहा- भूपेश हैं तो भरोसा है। वैसे भी आप मेरे बड़े व मार्ग दर्शक है। आप वरिष्ठ भी अब हो गए हैं। आप मेरे लिए अच्छा ही कह रहे होंगे।

समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- 'अब हमारी सरकार कोदो व कुटकी चावल भी खरीदेगी। रिसाली नगर निगम के विकास में किसी प्रकार की कोई भी कमी नहीं होगी।'


Tags

Next Story