मजदूरों के पलायन और मानव तस्करी पर गृहमंत्री का बयान- 'कुछ मजदूर होते हैं आदी'

मजदूरों के पलायन और मानव तस्करी पर गृहमंत्री का बयान- कुछ मजदूर होते हैं आदी
X
बोले- ‘लॉकडाउन में पूरे देश में छत्तीसगढ़ ने सबसे ज्यादा रोजगार दिया है।’ पढ़िए पूरी खबर-

सूरजपुर। मजदूरों के पलायन और मानव तस्करी की खबरों के बीच प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने मजदूरों को लेकर बड़ा बयान दिया है। सूरजपुर में माता कर्मा चौक के उद्घाटन में आये ताम्रध्वज साहू ने मजदूरों के पलायन और मानव तस्करी के सवाल पर कहा कि प्रदेश में रोजगार की कोई कमी नहीं है, लॉकडाउन में पूरे देश में छत्तीसगढ़ ने सबसे ज्यादा रोजगार दिया है। कुछ मजदूर आदी ही होते हैं। दूसरे प्रदेशों में काम करने के लिए जाते हैं।

बता दें गृह मंत्री का यह बयान तब आया है जब सूरजपुर के बिहारपुर इलाके में ही दो दिन पहले बस से अन्य प्रदेशों में ले जाये जा रहे 52 लोगों को स्थानीय लोगों ने छुड़वाकर पुलिस को सौंपा था, जिसमें 32 नाबालिग बच्चे भी शामिल थे।

घटना जिले के ओड़गी विकासखंड अंतर्गत आने वाले दूरस्थ अंचल में शामिल बिहारपुर क्षेत्र के ग्राम विशालपुर की थी, जहां तमिलनाडु प्रान्त की एक बस को लोगों ने देखा और रोककर चालक से पूछताछ की तो संदेहास्पद रूप से जवाब नहीं देने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस व सीडब्ल्यूसी को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस को अपने कब्जे में ले लिया और पूरी रात मजदूर थाने में रहे जिनके खाने आदि की व्यवस्था की गई थी। हालांकि पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई समाचार लिखे जाने तक नहीं की है। पुलिस के अनुसार बच्चों को सीडब्ल्यूसी के समक्ष पेश किया गया है, जहां से आगे की कार्रवाई की जाएगी।

जिला बाल सरंक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल ने बताया था कि विशालपुर में बच्चों के होने की जानकारी मिलने पर टीम वहां भेजी गई थी।

Tags

Next Story