मकान मालिक की गुंडागर्दी : युवती के कैफे पर गुंडों से करवाया हमला, समय से पहले ही दुकान पर कब्जा

मकान मालिक की गुंडागर्दी : युवती के कैफे पर गुंडों से करवाया हमला, समय से पहले ही दुकान पर कब्जा
X
छत्तीसगढ़ की लौह नगरी भिलाई में दिनों दिन गुंडागर्दी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. शहर के पॉश इलाके नेहरू नगर में एक युवती के कैफे में कुछ लोगों ने रात में घुसकर न सिर्फ तोड़फोड़ की बल्कि उसपर कब्जा भी कर लिया। आरोप है कि मकान मालिक ने युवती को जान से मारने की धमकी दिलाई और कैफे पर हमला करा दिया। पढ़िए पूरी खबर -

भिलाई। भिलाई के पॉश इलाके नेहरू नगर में एक युवती के कैफे पर कुछ लोगों ने रात को घुसकर न सिर्फ तोड़फोड़ की बल्कि उसपर कब्जा भी कर लिया है। युवती का आरोप है कि हमला मकान मालिक ने कराया है। वह एग्रीमेंट डेट से पहले दुकान खाली कराने का दबाव बना रहा था। युवती ने जब कैफे खाली करने से मना कर दिया तो मकान मालिक ने युवती को जान से मारने की धमकी दिलाई और कैफे पर हमला करा दिया। युवती जब पुलिस की मदद लेने थाने पहुंची तो, मकान मालिक को जब इस बात का पता चला तो उसने कुछ गुंडों को कैफे भेजकर तोड़फोड़ करा उस पर कब्जा कर लिया है।

पीड़ित आकृति अवस्थी ने बताया कि वह दुर्ग के धनोरा खम्हरिया की रहने वाली है। उसने 2019 में गुरुद्वारा के पास कैफे खोलने के लिए श्रुति सियाल से 5 साल का लीज एग्रीमेंट करके कैफे शुरू किया था। उसने दुकान के एक्सटीरियर और इंटीरियर में लाखों रुपए खर्च किया और कैफे का नाम टूटू टैंगो रखा और बिजनेस शुरू किया। उसने एग्रीमेंट के मुताबिक मकान मालकिन को समय पर 35 हजार रुपए किराया दिया। कुछ महीने पहले मकान मालकिन ने उससे दुकान खाली करने को कहा तो उसने एग्रीमेंट के मुताबिक पहले दुकान खाली करने से मना कर दिया। इस पर उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी दिलाई और हमले भी करवाए। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से की और मई 2021 से किराया देना बंद कर दिया। जिसे तंग आकार मकान मालकिन ने सोमवार को उसके कैफे में कुछ गुंडे भेज तोड़ फोड़ कर और काउंटर में रखे 10 हजार रुपए भी लूट लिए। पीड़ित ने जब 112 में फोन किया तो पुलिस काफी देर से पहुंची। सुपेला थाना पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

Tags

Next Story