सम्मान समारोह : श्री दिगम्बर जैन मंदिर पंचायत ट्रस्ट का आयोजन, समाज के लोगों का किया गया सम्मान

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में श्री दिगम्बर जैन मंदिर पंचायत ट्रस्ट की ओर से बुधवार को सकल जैन समाज का सम्मान समारोह वृंदावन हॉल सिविल लाइंस रायपुर में आयोजन किया गया है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नरेंद्र गुरुकृपा और अध्यक्षता संजय नायक ,अभय भंसाली रहे। पिछले दिनों व्यक्तिगत या संस्थागत रूप से जैन धर्म की प्रभावना के कार्यों के लिए लोगों को सम्मानित किया गया।
मंगलाचरण श्री महावीर ज्ञान विद्या समूह की महिला सदस्य आराधना नायक,अलका जैन, दीप्ति जैन, ममता जैन, रश्मि जैन ने आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यकारणी के पदाधिकारी श्रेयश जैन विजय जैन, हर्षील जैन ,अजीत जैन ने सभी अतिथियों का स्वागत किया गया है। इस कार्यक्रम की भूमिका और उद्देश्य के बारे में राजीव जैन इंजीनियर ने बताया , कार्यक्रम का संचालन कर रहे राजेश रज्जन जैन ने सकल जैन समाज की उपस्थिति में वर्ष में एक बार वार्षिक उत्सव दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा। जिस पर सभी लोगों ने सहमति जताई।।
ये लोगों हुए सम्मानित
सम्मान समारोह के क्रम में दिगंबर जैन खंडेलवाल पंचायत और आचार्य श्री विशुद्धसागर चातुर्मास समिति फाफाडीह,श्री चंद्रप्रभु जिनालय सेवा समिति चूड़ी लाइन, श्री वासुपूज्य जिनालय सेवा समिति डीडी नगर, श्री ऋषभदेव मंदिर ट्रस्ट सदर बाजार, दादाबाड़ी जिनालय अंजन शलाका महामहोत्सव समिति, नरेंद्र जैन गुरु कृपा, विनोद जैन बड़जात्या और राजेश रज्जन जैन का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज जन हुए शामिल
सम्मान के इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री राजेश मूणत जी , हीरालाल शाह , पंचायत ट्रस्ट के ट्रस्टी अजय जैनसन , भरत। जैन, फाफाडीह समाज से सतीश पाटनी,राकेश कन्नू बाकलीवाल,अनिल काला आदि, ऋषभ देव मंदिर ट्रस्ट के तिलोक , अभय भंसाली , उज्ज्वल झाबक, महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के अध्यक्ष मनोज कोठरी जी ,महासचिव सुशील कोचर , राडा के अध्यक्ष विवेक गर्ग जैन, शंकर नगर समाज के अध्यक्ष मनीष जैन,सचिव अमित गोयल , टैगोर नगर समाज के अध्यक्ष पुष्पेंद्र जैन,पद्मप्रभ जिनालय से सुजीत जैन, विवेक जैन डीडी नगर से अध्यक्ष यशवंत जैन जी,नरेश जैन, राजेश जैन , अमृतलाल जी, चंद्रकांत , पूर्व अध्यक्ष नवीन मोदी, दिलीप जैन , संजय जैन सतना ,संजय जैन महोबा बाजार , महिला मंडल संरक्षिका अरुणा जैन रेखा जैन, अध्यक्ष संध्या जैन, श्रद्धा जैन, लवली जैन,कविता मोदी , दीपाली जैन , मोना जैन ,रेखा जैन , जया जैन, अमिता संघी , चांदनी जैन, मोना विनायका आदि समाज के सभी वर्ग के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, इसके बाद सभी लोगों के लिए वात्सल्य भोज की व्यवस्था भी रखी गई थी। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर समस्त कार्यकारिणी की ओर लोकेश जैन द्वारा अतिथियों और उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजेश रज्जन जैन ने किया ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS