सम्मान समारोह : प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का होगा सम्मान, स्वास्थ्य शिविर का भी आयेजन

संतोष कश्यप-अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में कँवर समाज की ओर से प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। यह समारोह बतौली के डुमरभावना में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुसुचित जनजाति नंदकुमार साय होंगे और अध्यक्षता पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा करेंगे।
बता दें कि, इस आयेजन में कक्षा 8वीं, 10वीं और 12वीं में 70 प्रतिशत से अधिक, पीएटी, नीट, और अन्य प्रतियोगी परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान किया जाएगा। इस आयोजन का नेतृत्व प्रदेश उपाध्यक्ष, उपेंद्र सिंह पैकरा, सीईओ सजंय सिंह, संभागीय अध्यक्ष नरेन्द्र पैकरा, युवा कँवर अध्यक्ष सजंय सिंह, जिला सचिव करलु राम पैकरा और सभी ग्रामवासी करेंगे।

लगेगा स्वास्थ्य शिविर
इसके साथ ही कँवर समाज की ओर से स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन के मुख्य अतिथि दर्द निवारक रोग विशेषज्ञ डॉ. रविशंकर सिंह, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.रश्मि सिंह, डॉ संतोष सिंह (बीएमओ बतौली), एमडी मेडिसीन डॉ. सजंय सिंह, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. हेमंत भगत, सर्जन डॉ. अभिजीत दिवान, सर्जन डॉ. विनोद पैकरा, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. गिरिश पैकरा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. गितांजली कँवर, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.संयोगिता, जनरल फिजीसीयन डॉ शिवनारायण होंगे।
सम्मान समारोह के विशिष्ट अतिथि फूलेशवरी पैकरा, रामलखन पैकरा, अनामिका पैकरा, दलवीर ठाकुर, हुमलेश्वर सिंह, विनदेशवरी लाल पैकरा, कष्टु राम पैकरा, लिलाधर पैकरा, सुरपति सिंह, भगतसिंह पैकरा, रामसेवक पैकरा, चैन साय पैकरा, देवनाथ पैकरा, विदयाधर सिंह, शारदा पैकरा, विमला पैकरा, आरती पैकरा, बृजनंदन सिंह, मुनेश्वरी पैकरा, सरस्वती पैकरा, भोलाराम पैकरा रहेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS