काम का सम्मान : सहकारिता के क्षेत्र में लंबे समय से काम कर रहे हैं अशोक अग्रवाल, आज होंगे ठाकुर प्यारेलाल सिंह सहकारिता अलंकरण से सम्मानित

काम का सम्मान : सहकारिता के क्षेत्र में लंबे समय से काम कर रहे हैं अशोक अग्रवाल, आज होंगे ठाकुर प्यारेलाल सिंह सहकारिता अलंकरण से सम्मानित
X
अग्रवाल ने शुरू से ही सामाजिक सरोकार, सहकारिता और राजनीतिक के क्षेत्र में अपना अनुकरणीय योगदान दिया है। उनके इस योगदान और मेहनत पर राज्य सरकार राज्य अलंकरण पुरुस्कार ठाकुर प्यारेलाल सिंह सहकारिता सम्मान से सम्मानित करेगी। पढ़िए पूरी खबर...

संदीप करिहार-बिलासपुर। छत्तीसगढ़ पृथक राज्य को अस्तित्व में आए आज पूरे 22 बरस हो चुके हैं। 1 नवंबर सन् 2000 को छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश से अलग होकर पृथक राज्य के रूप में अस्तित्व में आया था। इसी के चलते हर साल 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ राज्य सरकार राज्योत्सव का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाती है। इस दौरान राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों की विभूतियों का सम्मान किया जाता है।

सम्मान की इसी कड़ी में इस साल प्रदेश में सहकारिता के प्रसार में बड़ी भूमिका अदा करने वाले अशोक अग्रवाल भी सम्मानित होने वाले हें। श्री अग्रवाल ने शुरू से ही सामाजिक सरोकार, सहकारिता और राजनीतिक के क्षेत्र में अपना अनुकरणीय योगदान दिया है। उनके इस योगदान और मेहनत पर राज्य सरकार राज्य अलंकरण पुरुस्कार ठाकुर प्यारेलाल सिंह सहकारिता सम्मान से सम्मानित करेगी। सीएम भूपेश बघेल के नेतृत्व और निर्देश पर देश के तमाम राज्यों के बीच छत्तीसगढ़ मॉडल राज्य की पहचान बना चुका है। देश के तमाम राज्यों के आईएएस अफसर और नेता सहकारिता में सफलता की दिशा में अध्ययन करने छत्तीसगढ़ आएंगे। अब आने वाली पीढ़ी नई पीढ़ी आ रही है, उनमें अद्भुत उत्साह और ऊर्जा भरपूर है।


पिता से मिली प्रेरणा

वरिष्ठ कांग्रेसी और सामाजिक कार्यकर्ता अशोक अग्रवाल से हमारे संवाददाता ने बात की। इस बातचीत में उन्होंने कहा कि मेरे पिता स्व. नंदकिशोर अग्रवाल की प्रेरणा ने मुझे सहकारिता के क्षेत्र में कार्य करने का अवसर दिया। यह सम्मान मुझे जो आज मिल रहा है, मैं केवल नामित व्यक्ति हूं। यह सम्मान मेरे सहकारिता के तमाम उन साथियों का है, जिनकी बदौलत सहकारिता को बड़ी पहचान मिली है। अशोक अग्रवाल ने आगे कहा कि सहकारिता को देश पटल पर मॉडल राज्य के उस मानचित्र पर लेकर जाने का सपना मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का है।



Tags

Next Story