हुक्कों का होलसेल डीलर गिरफ्तार : 3 कमरों में भरा 50 लाख का हुक्का बरामद, रायपुर पुलिस को बड़ी सफलता

छत्तीसगढ़: राजधानी रायपुर में एक दिन पहले ही सीएम भूपेश बघेल की नाराजगी के बाद रायपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। बुधवार को नशे के कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया गया, जिसके बाद पुलिस ने खम्हाररडीह थाना क्षेत्र के राजीव नगर स्थित एक मकान के तीन कमरों में हुक्का से संबंधित साम्रगियों को बरामद किया। आरोपित अशोक मंधानी पुत्र स्व. बलुप मंधानी (55) निवासी राजीव नगर एम - 34 थाना खम्हारडीह रायपुर को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने जब्त की गई सामग्रियों की कीमत करीब पचास लाख रुपये आंकी है। वहीं जब्त किए गए सामान की मात्रा अधिक होने के चलते तीनों कमरों को सील किया गया है। आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के मुताबिक सूचना मिलने पर साइबर सेल और खम्हाोरडीह थाना पुलिस की टीम ने पाईंटर भेजकर टेस्ट्स खरीदारी कराई, जिसके बाद दबिश देकर आरोपित के पास से कई तरह के 3,000 पैकिंग हुक्का पार्टस, 1,100 नग पाइप, एक हजार नग चिलम पाइप, एक क्विंटल 50 किलोग्राम कई हुक्कार फ्लेवर्स के साथ अन्य साम्रगियां जब्त कीं।

© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS