कार्रवाई के नाम पर गुंडागर्दी : अतिक्रमण हटाने के पहुंचे निगम के अमले ने की गुंडई... सामान जब्ती का विरोध करने वालों को पीटा

कार्रवाई के नाम पर गुंडागर्दी : अतिक्रमण हटाने के पहुंचे निगम के अमले ने की गुंडई... सामान जब्ती का विरोध करने वालों को पीटा
X
फुटपाथ पर गरीबों द्वारा लगाई गई दुकानों पर नगर निगम का सितम जारी है। इस कार्रवाई में नगर निगम के अतिक्रमण अमले की गुंडागर्दी सरेराह देखी गई, जिसकी आलोचन शहर में जोरों पर है। पढ़िए पूरी खबर...।

संदीप करिहार- बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में फुटपाथ पर गरीबों द्वारा लगाई गई दुकानों पर नगर निगम का सितम जारी है। इस कार्रवाई में नगर निगम के अतिक्रमण अमले की गुंडागर्दी सरेराह देखी गई, जिसकी आलोचन शहर में जोरों पर है।

जानकारी के अनुसार- फुटपाथ पर लगे दुकान का सामान जब्त करने का विरोध करने पर नगर निगम की टीम ने युवक को पीटा। अब निगम अमला कार्रवाई की आड़ में मारपीट और गाली-गलौच पर उतारू हो गया है, जिसकी आलोचना हो रही है।

कई स्थलों पर निगम अमले ने की कार्रवाई

निगम अमला ने शहर के सेफर स्कूल, सिविल कोर्ट के सामने, नेहरू चौक, रिव्यू व्यू रोड़, सदर बाजार, गोलबाजार, सिटी कोतवाली थाने के सामने, मुख्य डाकघर के पास फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों पर कार्रवाई की। इस कार्रवाई में 8 ठेले जब्त किए, साथ ही फुटपाथ में लगे सब्जी, कपड़ा, चश्मा जैसी 15 दुकानों को हटाने और जब्ती की कार्रवाई की गई।देखिए वीडियो...


Tags

Next Story