Hooliganism: हिस्ट्रीशीटर गैंग का आतंक जारी, बंधक बनाकर की नाबालिग की पिटाई और छात्रा से छेड़छाड़

Hooliganism: हिस्ट्रीशीटर गैंग का आतंक जारी, बंधक बनाकर की नाबालिग की पिटाई और छात्रा से छेड़छाड़
X
हिस्ट्रीशीटर (historysheeter) बदमाश टीपू और गैंग ने एक नाबालिग को बंधक बनाया और रात भर उसकी पिटाई की। पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बंधक नाबालिग का रेस्क्यू (rescue) किया। पढ़िए पूरी खबर...

मो.हसन-रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur) के चंगोरभाठा में हिस्ट्रीशीटर (historysheeter) बदमाश टीपू और गैंग का आतंक जारी है। नारायण यादव उर्फ टीपू की गुंडागर्दी सामने आई। टीपू गैंग ने नाबालिक को बंधक बनाकर रात भर पीटा, जिसका वीडियो भी सामने आया है। पूरा मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र (DD nagar police station) का है।

मिली जानकारी के अनुसार, हिस्ट्रीशीटर (historysheeter) बदमाश टीपू और गैंग ने एक नाबालिग को बंधक बनाया और रात भर उसकी पिटाई की। पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बंधक नाबालिग का रेस्क्यू (rescue) किया।

गणेश प्रतिमा दर्शन करने गई नाबालिग छात्रा से हुई छेड़छाड़

वहीं हिस्ट्रीशीटर के गुर्गे ईश्वर साहु उर्फ लाला ने गणेश प्रतिमा दर्शन करने गई नाबालिग छात्रा से छेड़खानी की। इससे आक्रोशित होकर स्थानीय लोगों ने थाने का घेराव किया।


Tags

Next Story