CG Politics : धरी रह गईं निर्दलीय लड़ने की उम्मीदें, समय पर पहुंचा निर्वाचन अधिकारी के दफ्तर... फिर ऐसा क्या हुआ, पढ़िए

CG Politics : धरी रह गईं निर्दलीय लड़ने की उम्मीदें, समय पर पहुंचा निर्वाचन अधिकारी के दफ्तर... फिर ऐसा क्या हुआ, पढ़िए
X
सुख सागर पैकरा ने बताया कि, मैं 2:45 पर कार्यालय में दाखिल हो चुका था और हस्ताक्षर सहित अन्य कार्य पूर्ण करने के बाद जब 3:02 बजे फॉर्म जमा करने पहुंचा तो अधिकारियों ने फॉर्म लेने से मना कर दिया। निर्दलीय प्रत्याशी सुख सागर पैकरा ने चुनाव लड़ने से रोक लगाने का आरोप निर्वाचन अधिकारियों पर लगाया है। पढ़िए पूरी खबर...

आकाश पवार-मरवाही। छत्तीसगढ़ में चुनावी घोषणा के बाद नामांकन के अंतिम दिन मरवाही विधानसभा प्रत्याशी सुख सागर पैकरा निर्दलीय नामांकन दाखिल करने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचे। समय पूर्ण हो जाने की वजह से निर्वाचन अधिकारी ने उनका फॉर्म लेने से इंकार कर दिया है।

बातचीत के दौरान मरवाही विधानसभा प्रत्याशी सुख सागर पैकरा ने बताया कि, मैं 2:45 पर कार्यालय में दाखिल हो चूका था और हस्ताक्षर सहित अन्य कार्य पूर्ण करने के बाद जब 3:02 बजे फॉर्म जमा करने पहुंचा तो अधिकारियों ने फॉर्म लेने से मना कर दिया। निर्दलीय प्रत्याशी सुख सागर पैकरा ने चुनाव लड़ने से रोक लगाने का आरोप निर्वाचन अधिकारियों पर लगाया है। सुखसागर पैकरा जोगी परिवार के बेहद ही करीबी माने जाते रहे हैं लेकिन इस चुनाव में जेसीसीजे पार्टी से टिकट नही मिलने पर और कांग्रेस के बागी विधायक गुलाब सिंह राज को टिकट दिए जाने के बाद से ही सुखसागर पैकरा नाराज चल रहे थे। सुखसागर पैकरा का कहना था कि, मरवाही अजीत जोगी का गढ़ है और यहां से जोगी परिवार के पारिवारिक सदस्य को ही टिकट मिलना चाहिए था पर पार्टी ने गुलाब सिंह राज को टिकट देकर उनके साथ गलत किया गया है।

Tags

Next Story