भीषण हादसा : बस की चपेट में आकर युवक की मौत, महिला और बच्ची की हालत गंभीर... लोगों ने ड्राइवर को लात-घूंसों से जमकर पीटा

बिलासपुर। बिलासपुर में भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। युवक की मौत बस के चढ़ने से हुई। वहीं एक बच्ची और महिला की हालत गंभीर है। इस हादसे के वहां आस-पास के लोगों ने बस के ड्राइवर को लात-घूंसों से जमकर पीटा। बताया जा रहा है कि बस ने बाइक सवारों को पीछे से टक्कर मारी थी। जिसके चलते ये हादसा हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार को कपसिया का रहने वाला अमन सतनामी अपनी मां दौपदी सतनामी और एक बच्ची रिया के साथ दोपहर को करीब 1 बजे रिश्तेदार के यहां छठी कार्यक्रम में शामिल होने बाइक से जा रहा था। बाइक सवार गनियारी के पास पहुंचा ही था कि, पीछे से आ रही बस ने इन्हें चपेट में ले लिया। इससे मौके पर ही अमन की मौत हो गई।
मवेशी के सामने आने से हुआ हादसा
अमन अपनी बाइक से आगे जा रहा था। वहीं बस पीछे थी, तभी एक मवेशी सामने से आ गई और उसी को बचाने के चक्कर में बस ड्राइवर ने बस को गलत साइड में मोड दिया। जिसके बाद आगे जा रहा अमन बस के पिछले टायर के नीचे आ गया और उसकी मौत हो गई। जबकि रिया और द्रौपदी दूर जाकर फेंका गए थे।
कोटा से बिलासपुर आ रही थी बस
इस हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई, बस भी रोड से किनारे उतर गई। आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए थे। इसके बाद ड्राइवर को उन्होंने बस से नीचे उतार लिया और जमकर पीट दिया। हादसे की खबर पुलिस को भी दी गई थी। बस कोटा से बिलासपुर की तरफ जा रही थी। फिलहाल दोनों घायलों को अस्पताल भेजा गया है। लोगों ने ड्राइवर को पुलिस के हवाले कर दिया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS