भीषण सड़क हादसा : बोलेरो और बाइक की टक्कर से 3 की मौत, मोटरसाइकिल जलकर खाक

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में रविवार शाम भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार बोलेरो और बइक की टक्कर से तीन लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक महिला, एक युवक और युवती शामिल है। दुर्घटना में बाइक जलकर खाक हो गई है। वहीं घटना के बाद बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। मामला मेचका थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार नरहरपुर के ग्राम घोटियावाही निवासी राधा बाई मरकाम (58) अपनी बहन के बेटे राजेश मरकाम (24) और देवर की बेटी नेहा मरकाम (21) के साथ रविवार शाम करीब 5.15 बजे बाइक से गरियाबंद जा रहे थे। इस दौरान मेचका के नकटी नाला के पास पहुंचे थे कि मैनपुर से धमतरी की ओर आ ही तेज रफ्तार बोलेरो ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही तीनों उछलकर दूर जा गिरे और बाइक में आग लगने से जलकर खाक हो गई। दुर्घटना में राधा और राजेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मौके पर पहुंची पुलिस ने नेहा को गंभीर हालत में नगरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने बोलेरो चालक थनवार यादव मैनपुर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS