भीषण सड़क हादसा : बाइक सवार ने पहले स्कूटी को ठोका, फिर रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रैक्टर में जा घुसा, एक की मौत, दूसरा गंभीर

भीषण सड़क हादसा : बाइक सवार ने पहले स्कूटी को ठोका, फिर रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रैक्टर में जा घुसा, एक की मौत, दूसरा गंभीर
X
बाइक सवार दो युवकों ने पहले एक स्कूटी को ठोकर मारी, फिर रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रैक्टर में जा घुसे। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए 108 की मदद से अस्पताल ले जाया गया। यहां उपचार के दौरारन एक ने दम तोड़ दिया। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रायपुरा चौक पर शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। बाइक सवार दो युवक रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रैक्टर में जा घुसे। इससे एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है।

ट्रैक्टर चालक गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि बाइक सवार दो युवकों ने पहले एक स्कूटी को ठोकर मारी, फिर रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रैक्टर में जा घुसे। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए 108 की मदद से अस्पताल ले जाया गया। यहां उपचार के दौरारन एक ने दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे की इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया है और ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया है। साथ ही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया कया है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


Tags

Next Story