भीषण सड़क हादसा : महिलाओं और बच्चों से भरे ट्रैक्टर को ट्रक ने मारी टक्कर, 6 महिलाओं की मौत, 14 गंभीर इलाज के लिए रायपुर भेजे गए

भीषण सड़क हादसा : महिलाओं और बच्चों से भरे ट्रैक्टर को ट्रक ने मारी टक्कर, 6 महिलाओं की मौत, 14 गंभीर इलाज के लिए रायपुर भेजे गए
X
ग्राम मोहलाई में छठी कार्यक्रम में शामिल होकर करीब 40 लोग एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर देर शाम लौट रहे थे। जब ट्रैक्टर ग्राम कोड़ोहरदी के पास नेशनल हाईवे पर पहुंची थी तभी सामने से एक तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर-ट्रॉली के परखच्चे उड़ गए। फिर क्या हुआ, पढ़िए.

गरियाबंद। गरियाबंद जिले के कोडोहरदी के पास नेशनल हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। लोगों से भरी ट्रैक्टर को एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी है। इस हादसे में एक युवती सहित 6 महिलाओं की मौत हो गई है। मृतक सभी लोग एक ही परिवार के बताए गए हैं। हादसे मृतकों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है। 20 से ज्यादा लोग घायल बताए गए हैं। इनमें से 14 लोगों को ज्यादा चोट है जिन्हे रायपुर रेफर किया गया है। अन्य लोगों का उपचार गरियाबंद जिला अस्पताल में चल रहा है। घायलों में भी ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मजरकट्टा के पूर्व सरपंच दुष्यंत ध्रुव के रिश्तेदार के घर ग्राम मोहलाई में छठी कार्यक्रम था। इसमें शामिल होने के लिए परिवार के सदस्यों सहित दूसरे लोग भी पहुंचे थे। वहां से करीब 40 लोग एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर देर शाम लौट रहे थे। जब ट्रैक्टर ग्राम कोड़ोहरदी के पास नेशनल हाईवे पर पहुंची थी तभी सामने से एक तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर-ट्रॉली के परखच्चे उड़ गए।

ट्रैक्टर चालक वाहन में ही फंसा

इस भीषण टक्कर के बाद नेशनल हाईवे पर चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने पुलिस को सूचित किया, तब पुलिस के पहुंचने के बाद ही बचाव कार्य शुरू हो पाया। हादसे के दौरान ट्रैक्टर चालक अंदर ही बीच में फंस गया था। उसे काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका। ट्रैक्टर चालक की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि 4 ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। सभी घायलों को पुलिस ने 108 की मदद से जिला अस्पताल में भेजा।

हादसे में मृतकों के नाम- बीस साल की चंदा बाई ध्रुव, पैंसठ साल की हिराई बाई, पचास साल की प्रेम बाई, पचास साल की ही कोष बाई, छत्तीस साल की कौशल्या ध्रुव, चालीस साल की ​​​​​​​रमंतीन बाई।

सीएम बघेल ने जताया शोक, दो लाख मुआवजे का ऐलान

इस सड़क हादसे में हुई मौतों पर सीएम भूपेश बघेल ने शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की। उन्होंने हादसे में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए गरियाबंद प्रशासन को बेहतर इलाज के इंतजाम के निर्देश दिए हैं। हादसे में मृतकों के परिवार को 2 लाख रुपए और घायलों के उपचार के लिए 50,000 की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।




Tags

Next Story