भीषण सड़क हादसा : ट्रक और बस के बीच फंसने से युवक की मौत, कई यात्री घायल

भीषण सड़क हादसा : ट्रक और बस के बीच फंसने से युवक की मौत, कई यात्री घायल
X
बंटू गुप्ता पिकनिक से अपनी बोलेरो गाड़ी से लौट रहा था कि बस को रूकवाकर किसी से मिलने के लिए वो बस में चढा था। इसके बाद वापस अपनी गाड़ी की ओर आ रहा था,तभी क्या हुआ पढ़िए पूरी खबर...

आकाश पवार/पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में बस और ट्रक के बीच में आ जाने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं बस में सवार कई यात्री घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक का नाम मरवाही निवासी बंटू गुप्ता बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। हादसा रविवार शाम की बताई जा रही है। मामला मरवाही थाना क्षेत्र का है।

पिकनिक से लौट रहा था युवक

मिली जानकारी के अनुसार, मंगलम ट्रेवल्स की बस मनेन्द्रगढ़ से पेंड्रा की ओर आ रही थी। इसी दौरान मरवाही का रहने वाला बंटू गुप्ता पिकनिक से अपनी बोलेरो गाड़ी से लौट रहा था कि बस को रूकवाकर किसी से मिलने के लिए वो बस में चढा था। इसके बाद वापस अपनी गाड़ी की ओर आ रहा था, तभी विपरीत दिशा से मध्यप्रदेश के आमाडांड़ कोयला लेने जा रहे ट्रेलर ने बस को ठोकर मार दी। हादसे में बंटू गुप्ता बस और ट्रक के बीच में आ गया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं बस में सवार आधा दर्जन यात्री घायल हो गए हैं। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मरवाही अस्पताल में भर्ती कराया। यहां घायलों का इलाज जारी है।

मुख्यमार्ग जाम

हादसे के बाद मुख्यमार्ग में जाम लग गया। वहीं लगातार हो रहे हादसों के कारण लोगों में यहां से गुजरने वाले ट्रेलर्स को लेकर काफी नाराजगी देखी जा रही है। इसके पहले कोटमी में पेट्रोल—पंप के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराने के कारण कोरबा जिले के रहने वाले तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी।

Tags

Next Story